
शेयर बाजार में भारी गिरावट हुई दर्ज, 411 अंक टूटा सेंसेक्स
क्या है खबर?
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (8 मई) भारी गिरावट दर्ज हुई है।
सेंसेक्स हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन 411 अंक की गिरावट के साथ 80,334.81 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 140 अंक फिसलकर 24,273.80 अंक पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 308 अंक की गिरावट के साथ 15,098.85 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज कोफोर्ज लिमिटेड, केनरा बैंक और HCL टेक ने क्रमशः 2.03 फीसदी, 1.81 फीसदी और 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। एक्सिस बैंक और टाइटन कंपनी के शेयरों में भी क्रमशः 0.94 फीसदी और 0.91 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
टोरेंट पावर, जुबिलेंट फूड, गोदरेज प्रॉपर्टीज, UPL और वरुण बेवरेजेज क्रमशः 5.45 फीसदी, 4.97 फीसदी, 4.59 फीसदी, 4.58 फीसदी और 4.56 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
क्यों दर्ज हुई इतनी बड़ी गिरावट?
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव ने निवेशकों की धारणा को कमजोर किया। भारत द्वारा पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई की पुष्टि से बाजार में घबराहट फैली।
इसके साथ ही, अमेरिका की फेडरल रिजर्व द्वारा मुद्रास्फीति और बेरोजगारी को लेकर सख्त टिप्पणियों ने वैश्विक चिंता बढ़ाई।
पाकिस्तान के शेयर बाजार में तेज गिरावट और कारोबार रुकने की खबर ने भी असर डाला है।
इन सभी वजहों से भारतीय बाजार में आज बिकवाली हावी रही।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत में हुई मामूली बदलाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज मामूली बदलाव देखने को मिली है।
आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 96,024 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 94,600 लाख रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और DAX बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक में बढ़त दर्ज हुई है।