Page Loader
RBI ने बढ़ाई बिना इंटरनेट के UPI लेन-देन की सीमा, UPI लाइट वॉलेट में भी बदलाव
RBI ने बढ़ाई UPI 123पे की लेन-देन सीमा

RBI ने बढ़ाई बिना इंटरनेट के UPI लेन-देन की सीमा, UPI लाइट वॉलेट में भी बदलाव

Oct 09, 2024
12:24 pm

क्या है खबर?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI 123पे की प्रति लेन-देन सीमा को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही, UPI लाइट वॉलेट की सीमा को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये किया गया है। यह कदम फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजिटल भुगतान को आसान बनाने के लिए उठाया गया है। UPI 123पे ने भारत के 40 करोड़ फीचर फोन यूजर्स को बिना स्मार्टफोन के लेन-देन करने की अनुमति दी है।

फायदा

UPI लाइट यूजर्स को होगा काफी फायदा

UPI लाइट वॉलेट की सीमा को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये करने का उद्देश्य छोटे मूल्य के लेन-देन को आसान बनाना है। UPI लाइट यूजर्स को अपने डिवाइस पर सीधे पैसे स्टोर करने की अनुमति देता है, जिससे हर लेन-देन के लिए बैंक सर्वर तक पहुंचने की आवश्यकता नहीं होती। इससे दैनिक भुगतान तेज और अधिक कुशल हो जाते हैं, जिससे यूजर्स आसानी से छोटे लेन-देन कर सकते हैं।

प्रक्रिया

UPI 123पे का कैसे करें सेटअप?

UPI 123पे सेटअप करने के लिए सबसे पहले अपने फीचर फोन पर *99# डायल करें और फिर अपने बैंक का चयन करें और अपने डेबिट कार्ड का विवरण दर्ज करें। इसके बाद UPI पिन सेट करें। इस प्रक्रिया के माध्यम से यूजर्स को UPI ID मिल जाएगी। यह सिस्टम बिना इंटरनेट के बिना सुरक्षित लेनदेन की अनुमति देता है, जिससे स्मार्टफोन के बिना भी वित्तीय लेन-देन को बढ़ावा मिलता है।