जियोफाइनेंस ने लॉन्च किया नया ऐप, यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के स्वामित्व वाली कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) ने अपने जियोफाइनेंस ऐप को सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। JFSL के अनुसार, जियोफाइनेंस ऐप एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले स्टोर और iOS डिवाइस के लिए ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। वैकल्पिक रूप से, इसे माय जियो प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी एक्सेस कर सकते हैं और इसकी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
UPI का उपयोग कर सकते हैं यूजर्स
जियोफाइनेंस ऐप के माध्यम से यूजर्स अपने बैंक अकाउंट्स को लिंक करके QR कोड स्कैन करके UPI भुगतान कर सकते हैं, साथ ही ऑनलाइन भुगतान और अन्य यूजर्स को पैसे भेजने की सुविधा भी है। ऐप में UPI इंटरनेशनल फीचर क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट के लिए उपलब्ध है। यूजर्स ऐप के अंदर सेटिंग्स को प्रबंधित कर सकते हैं और हर UPI लेनदेन पर रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ऐप जीरो-बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा भी प्रदान करता है।
ये अन्य फीचर्स भी हैं उपलब्ध
जियोफाइनेंस ऐप में अन्य पेमेंट सर्विस ऐप्स की तरह यूटिलिटी बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, फास्टैग और क्रेडिट कार्ड भुगतान जैसी सुविधाएं हैं। इसके लोन ऑन-चैट फीचर के माध्यम से यूजर्स विभिन्न प्रकार के लोन जैसे होम लोन और म्यूचुअल फंड ले सकते हैं। JFSL का कहना है कि यूजर्स को केवल इस्तेमाल की गई राशि पर ब्याज देना होगा। इसके अलावा, ऐप में जीवन, स्वास्थ्य, दोपहिया और मोटर बीमा योजनाओं की भी सुविधा उपलब्ध है।