दिल्ली के ऐप डेवलपर ने खरीदा जियोहॉटस्टार डोमेन, रिलायंस को इस कीमत पर देने को तैयार
क्या है खबर?
जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के विलय से भारत में स्ट्रीमिंग सेवाओं में बड़ा बदलाव आ सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, ये 2 सबसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म हैं और उनका विलय बाजार में एकाधिकार बना सकता है। यह साफ नहीं है कि दोनों प्लेटफॉर्म का विलय कैसे होगा, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जियोहॉटस्टार नाम का एक नया प्लेटफॉर्म बनेगा।
हालांकि, जियोहॉटस्टार डोमेन (www.jiohotstar.com) पहले से ही किसी तकनीकी विशेषज्ञ ने ले लिया है।
वेबपेज
जियोहॉटस्टार डोमेन के वेबपेज पर नहीं है कोई लोगो या ब्रांडिंग
जियोहॉटस्टार डोमेन खोलते हैं तो 'जियोहॉटस्टार: बेस्ट ऑफ एंटरटेनमेंट, स्ट्रीमिंग सून' बैनर नजर आता है।
इस वेब पेज पर कोई लोगो या ब्रांडिंग नहीं है। हालांकि, पेज के मालिक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के कार्यकारी को संबोधित करते हुए एक मैसेज लिखा है।
मैसेज में लिखा गया है कि वह दिल्ली का एक ऐप डेवलपर है, जो अपने स्टार्टअप पर काम कर रहा है और उसने सोशल मीडिया पर एक जियो और हॉटस्टार के विलय की खबर पढ़ी थी।
वजह
इसलिए ऐप डेवलपर ने खरीदा डोमेन
ऐप डेवलपर ने अपने मैसेज में बताया कि डिज्नी+ हॉटस्टार IPL स्ट्रीमिंग लाइसेंस खोने के बाद अपने दैनिक यूजर्स को खो रहा है।
उन्होंने मैसेज में यह भी बताता है कि जब उसे लगा कि वायकॉम 18 डिज्नी+ हॉटस्टार का अधिग्रहण कर सकती है, तब उसे याद आया कि जियो ने सावन को जियोसावन में कैसे बदला था। उन्होंने सोचा कि अगर हॉटस्टार का अधिग्रहण किया जाता है, तो इसका नाम भी जियोहॉटस्टार रखा जा सकता है।
सपना
डेवलपर का सपना
डेवलपर ने कहा है कि अगर रिलायंस उनके कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय जाने के सपने को पूरा करने में मदद कर सकता है, तो वे जियोहॉटस्टार डोमेन बेचने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उनका एक प्रोजेक्ट कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के एक्सेलरेट प्रोग्राम के लिए चुना गया था, लेकिन वे वित्तीय कारणों से वहां अध्ययन नहीं कर सके। उन्होंने कहा, 'कैम्ब्रिज में अध्ययन करने का मेरा सपना है, लेकिन यह महंगा है।'
प्रस्ताव
डोमेन बिक्री का प्रस्ताव
डेवलपर ने यह भी बताया कि कैम्ब्रिज उद्यमिता में एक डिग्री कार्यक्रम प्रदान करता है, जिसे वे हमेशा से करना चाहते थे। उनका इरादा साफ है कि अगर यह डोमेन बिकता है और विलय होता है, तो वह अपने सपने को पूरा कर सकेंगे।
उन्होंने वायकॉम और रिलायंस इंडस्ट्रीज से आधिकारिक पत्र भेजने की भी अपील की है। उन्होंने कहा, 'रिलायंस जैसी बड़ी कंपनी के लिए यह मामूली खर्च है, लेकिन मेरे लिए यह एक जीवन बदलने वाला मौका होगा।'