
सुष्मिता सेन को आया था हार्ट अटैक, याद कर राम माधवानी बोले- उनकी हिम्मत को सलाम
क्या है खबर?
राम माधवानी अपनी वेब सीरीज 'आर्या' के आखिरी सीजन की रिलीज के लिए तैयार हैं।
सुष्मिता सेन अभिनीत इस सीरीज के सभी सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। ऐसे में सभी इसके आखिरी सीजन को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच अब इसके निर्देशक माधवानी ने उस दौर को याद किया, जब पिछले साल जयपुर में शूटिंग के दौरान सुष्मिता को दिल का दौरा पड़ा था।
खुशी
माधवानी ने सुष्मिता की वापसी पर जताई खुशी
न्यूज 18 को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में 'आर्या' के निर्देशक माधवानी ने बताया कि वह आभारी हैं कि सुष्मिता बिल्कुल ठीक हैं।
माधवानी बोले, "मुझे राहत और खुशी है कि सुष्मिता उतनी ही मजबूती के साथ लौट आईं। 2 हफ्ते में वह फैशन शो में रैंप वॉक कर रही थीं। सुष्मिता को सलाम है कि वह इतनी ताकत के साथ सेट पर वापस आईं। मैं खुश था कि वह वापस आईं और अब शो तैयार है।"
दाद
पहले से भी ज्यादा मजबूत होकर लौटीं सुष्मिता- माधवानी
माधवानी ने आगे कहा, "यह एक स्वास्थ्य संबंधी भय था, जो हममें से किसी के साथ भी हो सकता था और मुझे बहुत खुशी है कि वह हमारे साथ वापस आ गई हैं और पहले से भी ज्यादा मजबूत होकर।"
सुष्मिता तीसरे सीजन के आखिरी एपिसोडों में इला अरुण से जंग लड़ती नजर आएंगी, जिन्होंने नलिनी साहिबा का किरदार निभाया है। निर्देशक ने इला के किरदार के बारे में भी कई खुलासे किए हैं।
बदलाव
पुरुष के हिसाब से लिखा गया था नलिनी का किरदार
माधवानी ने खुलासा किया कि जब उन्होंने पहली बार नलिनी साहिबा का किरदार लिखना शुरू किया था तो यह पुरुष के हिसाब से लिखा गया था। हालांकि, बाद में इसमें बदलाव किया गया था।
वह बोले, "किरदार को लिखने के कुछ महीने बाद मैं लेखकों के पास गया और कहा कि इसे महिला बनाएं। मैं महिलाओं द्वारा निभाई जाने वाली भूमिकाओं से रोमांचित हूं। मुझे लगता है कि पुरुष इतनी सारी भूमिकाएं नहीं निभा रहे हैं।"
आकर्षण
आकर्षित करते हैं महिलाओं के किरदार
माधवानी ने बताया कि उन्हें महिलाओं की भूमिकाएं आकर्षित करती हैं क्योंकि वह मां, बहन, बेटी, पत्नी सहित कई किरदार निभा सकती हैं।
वह बोले, "मैं मजबूत महिलाओं से घिरा हुआ हूं। मेरी पत्नी ऐसी ही एक शख्स हैं। जब मैं उन सभी महिलाओं को देखता हूं तो मैं इस बात से मंत्रमुग्ध हो जाता हूं कि वे उन सभी चीजों से कैसे निपट रही हैं, जो उन पर थोंपी जाती हैं। वे इसे बहुत ही शालीनता से करती हैं।"
सजा
'आर्या' को मिलेगी कर्मों की सजा
निर्देशक ने यह भी साफ कर दिया है कि 'आर्या' को आखिरकार उसके गलत कामों की सजा मिलेगी।
उन्होंने कहानी के अंत के बारे में बात करते हुए कहा, "हम खुलासा करते हैं कि उसे गोली लगती है। हिंदी फिल्मों में लोग आखिर में जेल से बाहर आते हैं। हालांकि, आर्या ने जो भी बुरा किया है, उसकी सजा उसे जरूर मिलेगी। ऐसा नहीं है कि चीजें उसके साथ अच्छी ही रहेंगी।"
जानकारी
'आर्या' से सुष्मिता ने की थी वापसी
माधवानी निर्देशित और सुष्मिता अभिनीत 'आर्या' का पहला एपिसोड साल 2020 में डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। इसके तीन सीजन आ चुके हैं, जिनमें सुष्मिता अपने बच्चों के लिए लड़ती नजर आई हैं। अभिनेत्री ने इस सीरीज के जरिए अभिनय में वापसी की थी।