कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' सिनेमाघरों के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक
देश के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित फिल्म 'चंदू चैंपियन' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत का किरदार निभाया है। उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म को समीक्षकों की तरफ से भी हरी झंडी मिल गई है। प्रशंसक पहले दिन का पहला शो देखने के लिए बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंचे। अब 'चंदू चैंपियन' की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है।
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन प्राइम वीडियो ने 'चंदू चैंपियन' के OTT राइट्स खरीद लिए हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। इस फिल्म का प्रीमियर अगस्त में होगा। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। 'चंदू चैंपियन' के निर्देशन की कमान कबीर खान ने संभाली है और निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। 'सत्यप्रेम की कथा' के बाद यह कार्तिक-साजिद के बीच यह दूसरा सहयोग है।
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से होगा 'चंदू चैंपियन' का सामना
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'चंदू चैंपियन' पहले दिन टिकट खिड़की पर 10 से 12 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। बॉक्स ऑफिस पर 'चंदू चैंपियन' का सामना मोना सिंह, अभय सिंह और शरवरी वाघ जैसे सितारों से सजी फिल्म 'मुंज्या' से हो रहा है। इसके अलावा राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी सिनेमाघरों में लगी हुई है।