Page Loader
सुष्मिता सेन की 'आर्या 3: अंतिम वार' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां होगी रिलीज 
सुष्मिता सेन की 'आर्या 3 अंतिम वार' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sushmitasen47)

सुष्मिता सेन की 'आर्या 3: अंतिम वार' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां होगी रिलीज 

Jan 23, 2024
12:43 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'आर्या 3' की अपार सफलता का आनंद उठा रही हैं, जो पिछले साल 3 नवंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज रिलीज हुई थी। यह सुपरहिट सीरीज 'आर्या' की तीसरी किस्त है, जो अपने अंतिम चरण के करीब है। हाल ही में निर्माताओं ने 'आर्या 3: अंतिम वार' का ऐलान किया था, जिसका ट्रेलर अब सामने आ चुका है। सामने आए ट्रेलर में सुष्मिता जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं।

सुष्मिता

कब और कहां रिलीज होगी सीरीज

'आर्या 3 अंतिम वार' का प्रीमियर 9 फरवरी को डिज्नी+ हॉस्टार पर होगा। सुष्मिता आखिरी बार पंजे निकालने आ रही हैं। OTT प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'एक आखिरी बार, शेरनी करेगी एक अंतिम वार।' 'आर्या 3' का निर्देशन राम माधवानी ने किया है। सीरीज की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। इसमें सुष्मिता के अलावा चंद्रचूड़ सिंह, सिकंदर खेर, नमित दास, मनीष चौधरी, सुगंधा गर्ग जैसे कलाकार भी हैं।

ट्विटर पोस्ट

'आर्या 3 अंतिम वार' का ट्रेलर जारी