नसीरुद्दीन शाह से इमरान हाशमी तक, 'शो टाइम' से तमाम कलाकारों की पहली झलक आई सामने
क्या है खबर?
करण जौहर पिछले कुछ समय से अपनी आगामी वेब सीरीज 'शो टाइम' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इसमें दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में हैं। इमरान हाशमी और मौनी रॉय भी सीरीज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
सीरीज में महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन और विजय राज जैसे सितारे भी हैं।
अब 'शो टाइम' से तमाम कलाकारों की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें सितारों का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है।
शो टाइम
मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने किया है निर्देशन
'शो टाइम' का प्रीमियर डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा। फिलहाल सीरीज की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
डिज्नी+ हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल 'शो टाइम' के तमाम पोस्टर साझा किये हैं।
'शो टाइम' का निर्देशन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने किया है। इसकी कहानी सुमित रॉय, लारा चांदनी और मिथुन गंगोपाध्याय ने मिलकर लिखी है।
सीरीज का टीजर पिछले साल 20 दिसंबर को जारी किया गया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए झलक
They are here to steal the show! It's Showtime✨#HotstarSpecials #Showtime coming soon only on @DisneyPlusHS #ShowtimeOnHotstar #KaranJohar @apoorvamehta18 @somenmishra0 #MihirDesai #SumitRoy @architkumar1 #NaseeruddinShah @emraanhashmi @MahimaMakwana_ @RoyMouni @RK1610IsMe… pic.twitter.com/UvtE8ja04I
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) February 1, 2024