गोल्डमैन ने घटाई भारतीय बाजार की रेटिंग, निफ्टी के टारगेट में की कटौती
निवेश फर्म गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग को घटा दिया है। कंपनी की नए रिसर्च नोट के अनुसार, भारत की रेटिंग ओवरवेट से घटाकर न्यूट्रल कर दी है। निफ्टी 50 के टारगेट में भी कटौती कर दी है और घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 के लिए 12 महीने का टारगेट 27,500 से घटाकर 27,000 कर दिया है। साथ ही 3 महीने के लिए निफ्टी का टारगेट 24,500 और 6 महीने के लिए 25,000 पर फिक्स किया है।
रिपोर्ट में किया यह दावा
ताजा रिपोर्ट में गोल्डमैन का कहना है कि स्ट्रक्चरल तौर पर भारतीय बाजार मजबूत दिख रहा है, लेकिन आर्थिक बढ़त और कॉरपोरेट लाभ गिर रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि हाई वैल्यूएशन और अनुकूल माहौल के कम होने के चलते नियर टर्म में मार्केट मे तेजी सीमित दिख रही है। ऐसे में फर्म ने क्वालिटी, अर्निंग्स विजिबिलिटी और टारगेटेड अल्फा स्ट्रैटेजीज को शीर्ष प्राथमिकता में रखने की बात कही है।
इन क्षेत्राें में लगाया दाव
इन हालातों में बाजार में गिरावट को लेकर गोल्डमैन का मानना है कि अधिक गिरावट के आसार नहीं दिख रहें हैं। क्योकि, घरेलू निवेश से इसे सपोर्ट मिलेगा। गोल्डमैन सैक्स का ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम सेक्टर और इंश्योरेंस सेक्टर पर ओवरवेट रुझान बना हुआ है। इसने रियल एस्टेट और इंटरनेट को अपग्रेड कर ओवरवेट रेटिंग दी है। दूसरी तरफ ब्रोकरेज ने इंडस्ट्रियल्स, सीमेंट, केमिकल्स और फाइनेंशियल्स जैसे साइक्लिकल सेक्टर्स को डाउनग्रेड कर दिया है।