
विद्या बालन की फिल्म 'दो और दो प्यार' OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर हुई रिलीज
क्या है खबर?
विद्या बालन की फिल्म 'दो और दो प्यार' को इसी साल 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हुए।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 4.63 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब 'दो और दो प्यार' OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
दो और दो प्यार
'दो और दो प्यार' की कहानी जानिए
फिल्म 'दो और दो प्यार' में सेंथिल राममूर्ति, इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी जैसे सितारे भी अहम भूमिका में है।
इसकी कहानी काव्या (विद्या) और अनिरुद्ध (प्रतीक) की है, जिनकी शादी उथल-पुथल भरे दौर से गुजर रही है।
3 साल तक डेटिंग करने और शादी के 12 साल बाद, काव्या और अनिरुद्ध का रिश्ता नीरस हो चुका है।
इसके बाध उनकी जिंदगी में विक्रम (सेंधिल) और नोरा (इलियाना) की एंट्री होती है, जो उनके रिश्ते में नए रंग भरते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Fall in love, again. Because just once isn't enough 🥰
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) June 13, 2024
Do Aur Do Pyaar is now streaming.
Watch now: https://t.co/E6nDxORdAw#DoAurDoPyaarOnHotstar pic.twitter.com/LQzX1BvQBx