शाहरुख खान की 'डंकी' सिनेमाघरों के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक
अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। किंग खान के प्रशंसक पहले दिन का पहला शो देखने के लिए बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में जुटे। हर किसी का उत्साह देखने लायक रहा। अब इस बीच 'डंकी' की OTT रिलीज से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है। खबर है कि शाहरुख की 'डंकी' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद जियो सिनेमा पर दस्तक देगी और इसका प्रीमियर अगले साले जनवरी के अंत तक किया जाएगा।
85 करोड़ रुपये की लागत में बनी है 'डंकी'
'डंकी' को 85 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था। इसमें मुख्य कलाकारों की फीस शामिल नहीं है। शाहरुख की फीस हटाकर 'डंकी' का बजट 120 करोड़ रुपये ही है। वह फिल्म के निर्माता हैं। 'डंकी' का बजट पिछले 6 सालों में शाहरुख की किसी भी फिल्म के लिए सबसे कम है। 'रब ने बना दी जोड़ी' के बाद यह उनकी सबसे कम बजट वाली फिल्म है। इस फिल्म को 31 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था।
इन सितारों से सजी है फिल्म 'डंकी'
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' में शाहरुख की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ बनी है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। विक्की कौशल भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। उनकी उम्दा अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। 'डंकी' में बोमन ईरानी, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर, सतीश शाह, दीया मिर्जा और परीक्षित साहनी भी हैं। 'डंकी' पहले दिन टिकट खिड़की पर सभी भाषाओं में 30 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है।