Page Loader
क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म
'ओपेनहाइमर' अपनी OTT रिलीज को तैयार (तस्वीर: एक्स/@Chrissuccess)

क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

Feb 21, 2024
10:58 am

क्या है खबर?

क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी फिल्म 'ओपेनहाइमर' बीते साल 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे। इस फिल्म ने गोल्डन ग्लोब से लेकर क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड्स और BAFTA में कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं। अब यह फिल्म OTT रिलीज को तैयार है। 'ओपेनहाइमर' का प्रीमियर 21 मार्च को जियो सिनेमा पर होगा। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।

ओपेनहाइमर

ZEE5 और प्राइम वीडियो पर भी उपलब्ध है फिल्म 

'ओपेनहाइमर' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 और अमेजन प्राइम वीडियो पर भी उपलब्ध है। आप सिर्फ 149 रुपये में इसे प्राइम वीडियो स्टोर पर देख सकते हैं। 'ओपेनहाइमर' एक बायोग्राफी ड्रामा है, जो अमेरिकी भौतिक विज्ञानी जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी में झांकने का मौका देती है, जिन्हें 'परमाणु बम के जनक' के रूप में जाना जाता है। इस फिल्म में सिलियन मर्फी और रॉबर्ट डाउन जूनियर मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

ट्विटर पोस्ट

जियो सिनेमा पर दस्तक देगी 'ओपेनहाइमर'