डिज्नी+ हॉटस्टार पर 5.5 करोड़ पहुंची क्रिकेट विश्व कप फाइनल देखने वालों की संख्या, बना रिकॉर्ड
क्रिकेट विश्व कप 2023 में आज (19 नवंबर) भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस दौरान वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस प्रदाता कंपनी डिज्नी+ हॉटस्टार ने एक नया वैश्विक लाइव स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान ऑनलाइन व्यूअर का आंकड़ा 5.5 करोड़ तक पहुंच गया है। इसने 15 नवंबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के दौरान बनाए गए 5.3 करोड़ व्यूअर के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
जियो सिनेमा की टक्कर में पेश की सुविधा
भारत के तेजी से बढ़ते स्ट्रीमिंग के दौर में मार्केट लीडर डिज्नी+ हॉटस्टार पिछले एक महीने से लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। कंपनी देश में मोबाइल यूजर्स को ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप में फ्री स्ट्रीमिंग की सुविधा दे रही है। इससे पहले भी एशिया कप क्रिकेट के दौरान इसकी पेशकश को यूजर्स का जबरदस्त सपोर्ट मिला था। यह कदम जियो सिनेमा की ओर से इस साल की शुरुआत में IPL टूर्नामेंट की फ्री स्ट्रीमिंग के बाद उठाया गया।
अपने कारोबार के लिए विकल्पों की तलाश कर रही कंपनी
कंपनी ने यह उपलब्धि ऐसे समय हासिल की है, जब वह भारत में अपने कारोबार के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि डिज्नी स्टार इंडिया (अब डिज्नी स्टार) कारोबार को बेचने या ज्वाइंट वेंचर में चलाने की योजना बना रही है। डिज्नी के CEO बॉब इगर ने कहा, "यह चीन के बाद दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देशों में से एक है। हम इस बाजार में बने रहना चाहेंगे"