Page Loader
OTT पर इस हफ्ते खुलेगा मनोरंजन का पिटारा, सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी 'हमारे बारह'
इस हफ्ते OTT पर होगा मनोरंजन का धमाका (तस्वीर: एक्स/@NetflixIndia)

OTT पर इस हफ्ते खुलेगा मनोरंजन का पिटारा, सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी 'हमारे बारह'

Jun 20, 2024
07:38 pm

क्या है खबर?

इस हफ्ते सिनेमाघर में तो कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, लेकिन OTT पर हमेशा की तरह आपका खूब मनोरंजन होने वाला है। वैसे भी अब ज्यादातर दर्शक सिनेमाघरों से कहीं ज्यादा घर बैठे-बैठे OTT पर फिल्में या वेब सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं, जहां हर हफ्ते कुछ न कुछ नया आ ही जाता है। इस हफ्ते भी इधर आपके मनोरंजन का पूरा बंदोबस्त हो रखा है। आइए जानें इस बार आपके लिए क्या कुछ है खास।

#1

'कोटा फैक्ट्री सीजन 3'

'कोटा फैक्ट्री' OTT की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीजों में से एक है। शो में 'पंचायत' के 'सचिव जी' जितेंद्र कुमार जातू भैया की भूमिका में नजर आते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित धांधली के इस माहौल में 'कोटा फैक्ट्री' का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर 20 जून को रिलीज हो गया है, जिसकी कहानी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों और कोचिंग संस्थानों में काम करने वाले शिक्षकों के जीवन को दिखाती है

#2

'बैड कॉप'

पुलिस-विलेन पर आधारित इस ड्रामा सीरीज में गुलशन देवैया और अनुराग कश्यप लीड रोल में हैं, जबकि हरलीन सेठी और सौरभ सचदेवा भी अहम किरदार निभा रहे हैं। आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी 'बैड कॉप' 21 जून को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। इामें अनुराग विलेन के रूप में नजर आएंगे। उधर गुलशन डबल रोल में दिखेंगे। बताया जा रहा है कि सस्पेंस से भरी यह सीरीज दर्शकाें का दिल जीत लेगी।

#3

'बिग बॉस OTT 3'

'बिग बॉस OTT 3' का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। शो को लेकर चर्चा तेज इसलिए भी है, क्योंकि इस बार सलमान खान के बजाय शो को अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं। 'बिग बॉस OTT 3' का प्रीमियर 21 जून को हो रहा है। इसका लुत्फ आप जियो सिनेमा पर उठा सकते हैं। 'बिग बॉस OTT' के पहले सीजन की विजेता दिव्या अग्रवाल थीं तो दूसरे सीजन का खिताब एल्विश यादव ने जीता था।

#4

'हमारे बारह'

पिछले काफी समय से अन्नू कपूर की फिल्म 'हमारे बारह' धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में विवादों में थी। इस फिल्म को लेकर विवाद इतना गर्माया कि इसकी रिलीज पर रोक तक लगा दी गई। 2 दिन पहले कोर्ट के आदेश के बाद फिल्म को क्लीन चिट मिली। इसके साथ ही निर्माताओं की तरफ से इस फिल्म की नई रिलीज तारीख का भी ऐलान कर दिया गया। यह फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में आएगी।