अजय देवगन OTT पर धमाका करने को तैयार, पहली बार बनाएंगे मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज
क्या है खबर?
अजय देवगन आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म 'मैदान' में देखा गया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की, वहीं फिल्म में अजय ने अपनी दमदार अदाकारी से सबका दिल जीत लिया।
इससे पहले आई उनकी फिल्म 'शैतान' ने भी दर्शकाें के बीच अपना जादू खूब चलाया। अब खबर है कि अजय अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले एक वेब सीरीज बनाने वाले हैं।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
हनी त्रेहान करेंगे सीरीज का निर्देशन
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय जल्द ही अब एक सीरीज बनाने वाले हैं। इस सीरीज के लिए निर्देशक को भी फाइनल कर लिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय ने अब अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले एक मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज को हरी झंडी दे दी है, जिसके निर्देशन की कमान हनी त्रेहान को सौंपी गई है।
अजय इस सीरीज की तैयारी शुरू कर चुके हैं। फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
परिचय
हनी के बारे में भी जान लीजिए
हनी की बात करें तो वह पहले एक कास्टिंग डायरेक्टर थे। उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की 2020 में आई फिल्म 'रात अकेली है' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था।
हनी ने दिलजीत दोसांझ और अर्जुन रामपाल अभिनीत फिल्म 'पंजाब 95' का निर्देशन भी किया है। हालांकि, अभी यह फिल्म रिलीज नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि यह एक थ्रिलर सीरीज होगी। इसके जरिए अजय एक जबरदस्त कहानी दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं।
सीरीज
अजय के करियर की दूसरी वेब सीरीज
अजय की यह दूसरी सीरीज होगी। इससे पहले वह सीरीज 'रूद्रा: द एज ऑफ डार्कनेस' में काम कर चुके हैं। हालांकि इसमें उन्होंने अभिनय किया था।
अब अपनी अगली सीरीज से वह बतौर अभिनेता जुड़ेंगे या केवल इसके प्रोडक्शन का काम संभालेंगे, यह जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।
अजय ने अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले 'भोला', 'शैतान', 'रनवे 34', 'वेल्ले', 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', 'द बिग बुल', 'त्रिभंगा', 'छलांग' और 'तान्हाजी' जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया है।
आगामी फिल्में
एक फिल्म और कई सीक्वल फिल्मों में नजर आएंगे अजय
अजय इन दिनों तब्बू के साथ अपनी फिल्म 'औरों में कहां दम था' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके अलावा उनकी कई सीक्वल फिल्में कतार में हैं।
'रेड 2' में उनकी जोड़ी वाणी कपूर के साथ बनी है। अजय 'दे दे प्यार दे 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
इनके अलावा 'सिंघम अगेन', 'धमाल 4', 'गोलमाल 5', 'दृश्यम 3' और 'शैतान 2' भी उनके पास हैं।