भारतीयों ने स्थापित किए देश के बाहर सबसे अधिक यूनिकॉर्न- रिपोर्ट
भारतीयों ने किसी भी अन्य देश की तुलना में भारत से बाहर सबसे अधिक यूनिकॉर्न की स्थापना की है। ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2024 के अनुसार, भारतीयों ने भारत के बाहर 109 यूनिकॉर्न की सह-स्थापना की। इससे अलग भारत में कुल 67 यूनिकॉर्न हैं। बता दें, यूनिकॉर्न मूल रूप से कम से कम 1 अरब डॉलर (लगभग 83 अरब रुपये) मूल्य के स्टार्टअप होते हैं और किसी सार्वजनिक एक्सचेंज में सूचीबद्ध नहीं होते हैं।
यूनिकॉर्न के मामले में तीसरे स्थान पर है भारत
हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, भारत 67 यूनिकॉर्न के साथ वैश्विक स्तर पर तीसरे स्थान पर है। बड़े यूनिकॉर्न में ऑन-डिमांड डिलीवरी स्टार्ट-अप स्विगी और फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 का नाम शामिल है, जिनकी कीमत वर्तमान में 8 अरब डॉलर (लगभग 665 अरब रुपये) है। अमेरिका 703 यूनिकॉर्न के साथ सबसे आगे है, उसके बाद चीन 340 के साथ दूसरे स्थान पर है।
53 देशों में हैं यूनिकॉर्न
दुनिया के सभी यूनिकॉर्न 53 देशों में हैं, जो पिछले साल 271 से बढ़कर अब 291 शहरों में फैले हुए हैं। हुरुन के अनुसार, दुनियाभर में 1,453 यूनिकॉर्न हैं, जो एक नया विश्व रिकॉर्ड है। ये पिछले साल से 7 प्रतिशत या 92 यूनिकॉर्न अधिक है। अमेरिका और चीन के बाहर यूनिकॉर्न के लिए सबसे सक्रिय शहर लंदन, बेंगलुरु, पेरिस और बर्लिन हैं। बता दें, 2024 में नए यूनिकॉर्न निवेश में मंदी देखी गई है।