Page Loader
राधिका अग्रवाल ने पति के साथ मिलकर की थी शॉपक्लूज की स्थापना, आज इतनी है संपत्ति
राधिका अग्रवाल का जन्म एक सैन्य परिवार में हुआ था

राधिका अग्रवाल ने पति के साथ मिलकर की थी शॉपक्लूज की स्थापना, आज इतनी है संपत्ति

Apr 14, 2023
09:40 am

क्या है खबर?

ऑनलाइन मार्केटप्लेस शॉपक्लूज की सह-संस्थापक राधिका अग्रवाल एक लोकप्रिय एंटरप्रेन्योर हैं और यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय महिला हैं। वह एक सैन्य परिवार से आती हैं, जिस कारण उनकी स्कूली शिक्षा कई अलग-अलग शहरों में पूरी हुई। इसके बाद वह अमेरिका चली गईं, जहां उन्होंने MBA की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने पब्लिक रिलेशन और एडवरटाइजिंग में भी पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और कुछ सालों तक वह इसी क्षेत्र में काम करती रहीं।

संपत्ति

राधिका अग्रवाल की संपत्ति 

साल 2012 में उन्होंने अपने पति संदीप अग्रवाल के साथ मिलकर ऑनलाइन मार्केटप्लेस शॉपक्लूज की स्थापना की। शॉपक्लूज के पास लगभग 6 लाख व्यापारी और 3 करोड़ से अधिक पंजीकृत खरीदार हैं, जो महीने में लगभग 40 लाख उत्पाद बेचते हैं। उन्हें 2016 में आउटलुक बिजनेस अवार्ड्स में आउटलुक बिजनेस वुमन ऑफ द वर्ल्ड और एंटरप्रेन्योर इंडिया अवार्ड्स में वुमन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर समेत कई अवॉर्ड मिले। रिपोर्ट के अनुसार, राधिका की संपत्ति लगभग 90 करोड़ रुपये है।