मेरा आधार ऑनलाइन प्रतियोगिता: अगर आप भी भाग लेना चाहते हैं, तो जानें इससे जुड़ी बातें

आधार के लिए वैधानिक प्राधिकरण UIDAI, भारत में 'मेरा आधार ऑनलाइन प्रतियोगिता' (My Aadhaar Online Contest) नाम से एक प्रतियोगिता की मेज़बानी कर रहा है। इस प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों को आधार ऑनलाइन सेवाओं में से किसी एक के बारे में एक छोटा वीडियो ट्यूटोरियल बनाकर उसे UIDAI को भेजना होगा। इसमें भाग लेने वाले कुल 48 विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
मेरा आधार ऑनलाइन प्रतियोगिता में वो सभी भारतीय भाग ले सकते हैं, जिनके पास आधार आईडी है। प्रतियोगिता 18 जून, 2019 को शुरू हुई थी और 8 जुलाई, 2019 को रात में 11:59 बजे IST पर समाप्त होगी।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको 15 आधार ऑनलाइन सेवाओं जैसे चेक आधार जेनरेशन, अपडेट एड्रेस ऑनलाइन या लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स में से किसी एक पर एक छोटा ग्राफ़िकल/एनिमेशन वीडियो ट्यूटोरियल बनाना होगा। वीडियो की अवधि 30 से 120 सेकेंड के बीच होनी चाहिए। इसमें आपके द्वारा चुनी हुई किसी एक सेवा की पूरी प्रक्रिया को अच्छे से समझना होगा। वीडियो हिंदी/अंग्रेज़ी में से किसी एक भाषा में बनाना होगा।
आप 15 श्रेणियों तक का चयन कर सकते हैं और जीतने की संभावना को बढ़ाने के लिए कई प्रविष्टियाँ भेज सकते हैं। हालाँकि, UIDAI पुरस्कार के लिए किसी एक वीडियो पर ही विचार करेगा। इसके अलावा केवल व्यक्तिगत प्रविष्टियों को स्वीकार किया जाएगा, इसलिए टीम प्रविष्टियों के रूप में वीडियो न भेजें। अंत में सबमिट वीडियो आपका अपना मूल कार्य (ओरिजिनल) होना चाहिए और प्रतियोगिता तिथि या उससे पहले तक कहीं भी पब्लिश नहीं होना चाहिए।
आप यू-ट्यूब या गूगल ड्राइव या किसी अन्य ऑनलाइन फ़ाइल शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म जैसे ड्रॉपबॉक्स, वीट्रांसफ़र आदि पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं और वीडियो के लिंक को UIDAI के ऑफ़िशियल मेल एड्रेस media.division@uidai.net.in पर ईमेल कर सकते हैं। प्रविष्टियाँ केवल MP4, AVI, FLV, WMV, MPEG या MOV वीडियो फ़ॉर्मेट में होना चाहिए। इसके अलावा फुल HD (1080p) या बेहतर साउंड क्वालिटी वाले हाई रिजॉल्यूशन वाले वीडियो को वरीयता दी जाएगी।
वीडियो लिंक के साथ आपको ईमेल में कुछ व्यक्तिगत विवरण भी देने होंगे। इसके अंतर्गत आपको अपना आधार नंबर, अपना नाम, जैसा कि आधार, कांटैक्ट एड्रेस, मोबाइल नंबर के लिए दिया गया है, देना होगा। साथ ही YES/NO करके बताना होगा कि आपका बैंक खाता, आधार से लिंक है या नहीं। अगर आपका बैंक खाता, आपके आधार से अब तक लिंक नहीं हुआ है, तो आपको इसे 31 अगस्त से पहले तक लिंक करवाना होगा।
इस प्रतियोगिता का परिणाम 31 अगस्त, 2019 को या उससे पहले UIDAI के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों पर पोस्ट किया जाएगा। नकद पुरस्कारों के लिए कुल 15 श्रेणियाँ हैं और प्रत्येक श्रेणी में तीन वीडियो प्रदान किए जाएँगे। प्रतियोगिता में पहला स्थान पाने वाले को 20,000 रुपये से सम्मानित किया जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले को क्रमशः 10,000 रुपये और 5,000 रुपये पुरस्कार के रूप में दिए जाएँगे।
श्रेणी-वार पुरस्कारों के साथ UIDAI सभी प्रविष्टियों में से शीर्ष तीन वीडियो को नकद पुरस्कार भी प्रदान करेगा। इस सेगमेंट में पहले स्थान के विजेता को 30,000 रुपये, दूसरे को 20,000 रुपये, जबकि तीसरे विजेता को 10,000 रुपये दिए जाएँगे।