दिवालिया क्रिप्टो एक्सचेंज FTX के पूर्व CEO सैम बैंकमैन-फ्राइड बहामास में गिरफ्तार
दिवालिया क्रिप्टो एक्सचेंज FTX के पूर्व CEO सैम बैंकमैन-फ्राइड को बहामास में गिरफ्तार किया गया है। बहामास के अधिकारियों ने न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के अमेरिकी वकील के इशारे पर बैंकमैन-फ्राइड को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में से एक FTX के दिवालिया होने के बाद अधिकारियों द्वारा पहला ठोस कदम है। बैंकमैन-फ्राइड पर वायर फ्रॉड, वायर फ्रॉड साजिश, सिक्योरिटीज फ्रॉड साजिश और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
अमेरिकी सरकार के कहने पर हुई गिरफ्तारी
बैंकमैन-फ्राइड को अमेरिका किया जाएगा प्रत्यर्पित
अमेरिका और बहामास के बीच 1994 से प्रत्यर्पण प्रक्रिया चल रही है, जब दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षरित एक संधि लागू हुई थी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बैंकमैन-फ्राइड को अमेरिका कब तक प्रत्यर्पित किया जाएगा। माना जा रहा बैंकमैन-फ्राइड को प्रत्यर्पित करने में हफ्तों लग सकते हैं। बैंकमैन-फ्राइड अब बहामास की राजधानी नासाउ में मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश होंगे। बता दें, FTX ने नवंबर में खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए एप्लिकेशन दी थी।