अमेरिका: न्यूयॉर्क में अवसाद ग्रस्त कार्टूनिस्ट ने 15वीं मंजिल से कूदकर जान दी
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में अवसाद से ग्रस्त एक कार्टूनिस्ट ने मंगलवार को चेल्सी सहकारी समिति की 15वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान 62 वर्षीय कार्टूनिस्ट जॉन मेडविक के रूप में हुई है। इस दौरान उनकी प्रेमिका वहीं मौजूद थी, जिन्हें उन्हें रोकने की काफी कोशिश की थी। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, मेडविक इमारत में अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था। वह घर से ही अपना काम कर रहा था।
प्रेमिका सोकर उठी तो खिड़की पर मेडविक को देखा
मेडविक की 45 वर्षीय प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि जब वह सुबह सोकर उठी तो उन्होंने मेडविक को खिड़की पर खड़ा देखा। महिला ने मेडविक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक जॉन खिड़की से कूद गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मेडविक के शव को अस्पताल पहुंचाया। महिला ने बताया कि वह कोरोना वायरस महामारी के समय से मेडविक के साथ रह रही थी। मेडविक का भाई उनसे मिलने आता था।
पुलिस ने बताया, अवसाद से ग्रसित था मेडविक
रिपोर्ट के मुताबिक, मेडविक सहकारी बोर्ड में शामिल था और पिछले 10 साल से इमारत में रह रहा था। उनके अपने पड़ोसियों से अच्छे संबंध थे और उनका सोशल मीडिया अकाउंट सुंदर तस्वीरों से भरा है। पुलिस ने बताया कि मेडविक अवसाद से ग्रसित थे। हालांकि, इसका कारण सामने नहीं आया। मेडविक की प्रेमिका भी ज्यादा बताने की स्थिति में नहीं है। जिस इमारत से मेडविक कूदे हैं, उसमें एक बेडरूम वाले अपार्टमेंट की कीमत 4 करोड़ से अधिक है।