अमेजन वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में नहीं करेगी वृद्धि, केवल इनका बढ़ेगा वेतन
अमेजन ने इस साल कई वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए आधार वेतन में वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन ने यह फैसला कंपनी के शेयर मूल्यों में बढ़ी वृद्धि के कारण लिया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 75 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। अमेजन केवल उन कर्मचारियों के लिए नकद वेतन वृद्धि प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रही, जिनका मुआवजा मुख्य रूप से स्टॉक विकल्पों के बजाय मूल वेतन पर आधारित है।
कंपनी ने रोकी पदोन्नति
अमेजन ने इस इस साल जनवरी में कथित तौर पर प्रबंधकों से उन कर्मचारियों को कम प्रदर्शन रेटिंग देने के लिए कहा, जो रिटर्न टू ऑफिस (RTO) नीति का पालन करने में विफल रहते हैं। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, ई-कॉमर्स दिग्गज ने कड़े कार्यालय उपस्थिति मानदंडों को पूरा करने में विफल रहने वालों के लिए पदोन्नति को रोककर यह कदम उठाया है। RTO नीति को लेकर कई कर्मचारियों को लगा था कि कंपनी उनकी छंटनी करेगी।
अमेजन ने इस साल की कर्मचारियों की छंटनी
अमेजन ने पिछले साल अपने लागत में कटौती करने के लिए वैश्विक स्तर पर 27,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। इस साल भी कंपनी ने कर्मचारियों की छंटनी जारी रखी है। प्राइम वीडियो डिवीजन, MGM स्टूडियो और बाइ विद प्राइम डिवीजन से कंपनी करीब 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकल चुकी है। इसके अलावा अमेजन के स्वामित्व वाली गेमिंग कंपनी ट्विच ने भी 500 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है।