FTX के संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड को भेजा गया जेल, जानिए मामला
FTX के संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड की जमानत शुक्रवार को अमेरिकी जिला न्यायाधीश ने रद्द कर दी, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। बैंकमैन-फ्राइड पर धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और चुनावी वित्त नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। मुकदमा करने वालों ने कहा है कि बैंकमैन-फ्राइड ने निवेशकों को धोखा दिया है और FTX रिसर्च ग्राहकों के धन का दुरुपयोग किया है। इससे पहले उन्हें 2.5 करोड़ डॉलर (लगभग 207 करोड़ रुपये) की जमानत पर रिहा किया गया था।
इस वजह से रद्द की गई जमानत
अमेरिकी जिला न्यायाधीश लुईस कपलान ने मामले की सुनवाई के दौरान संभावित कारण पाया कि बैंकमैन-फ्राइड ने बार-बार मामले से जुड़े गवाहों के साथ छेड़छाड़ के प्रयास का अपराध किया है। इसी अपराध का हवाला देते हुए जिला न्यायाधीश ने क्रिप्टोकरेंसी फर्म के संस्थापक को वापस से संघीय अदालत भेजने का निर्देश दिया। अदालत के फैसले से पहले शुक्रवार को उनके माता-पिता को कैलिफोर्निया स्थित उनके घर पर नजरबंद भी किया गया था।
पिछले साल बैंकमैन-फ्राइड को किया गया था गिरफ्तार
संघीय अभियोजकों के अनुरोध पर बैंकमैन-फ्राइड को 12 दिसंबर को बहामास में उनके अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया था। जेल जाने के शुरुआती समय में उन्होंने प्रत्यर्पण के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ने का फैसला किया इस दौरान वह 9 दिनों तक जेल में थे।