राशन कार्ड से जुड़ा जल्दी करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा फ्री अनाज
सरकार की योजनाओं का फायदा लेने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, उनमें से एक है राशन कार्ड। राशन कार्ड भी आमजन के लिए एक जरूरी दस्तावेज है, इसके जरिए आप मुफ्त और कम कीमत में राशन ले सकते हैं। नए नियम के बाद अब राशन कार्ड को आधार से लिंक कराना जरूरी हो गया है, ताकि इसका लाभ निरंतर मिलता रहे। आइए जानते हैं कि राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करते हैं।
देश में चलते हैं तीन प्रकार के राशन कार्ड
देश में वैसे तीन प्रकार के राशन कार्ड उपलब्ध हैं। गरीबी रेखा के ऊपर वाले लोगों के लिए APL और गरीबी रेखा के नीचे वाले लोगों के लिए BPL कार्ड है। वहीं सबसे गरीब परिवारों के लिए अन्तयोदय कार्ड है। यह कार्ड राज्य सरकारें जारी करती हैं। कुछ राज्यों में राशन कार्ड बनवाने का शुल्क वसूल किया जाता है, तो वहीं कुछ राज्य इसको फ्री में अपनी जनता को देते हैं।
राशन को आधार से लिंक करने का फायदा
वन नेशन वन कार्ड लागू होने के बाद आप कहीं से भी राशन ले सकते हैं, लेकिन इससे पहले राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना पडे़गा। आपको बता दें कि वन नेशन वन कार्ड योजना अभी कुछ राज्यों में लागू हुई है, जहां से आप राशन ले सकते हैं। इस योजना के तहत सभी गरीबों और जरूरतमंदों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से प्रति माह पांच किलो अनाज दिया जा रहा है।
राशन कार्ड को इस तरह आधार से करें लिंक
UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं। इसके बाद स्क्रीम पर दिख रहे माय आधार वन पोर्टल फॉर ऑल ऑनलाइन चुनें। अब ID और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें। मांगी गई जानकारी को भरें और राशन कार्ड बेनिफिट पर क्लिक करें। यहां पर आधार नंबर, राशन नंबर, फोन नंबर और ई-मेल ID भरें। इस प्रक्रिया के बाद OTP के माध्यम से आधार वेरिफाई करें। अब आपका राशन कार्ड लिंक हो जाएगा।
आधार को राशन कार्ड से लिंक करने का ऑफलाइन तरीका
सबसे पहले आपको निकटतम PDS केंद्र या राशन की दुकान पर जाना होगा। राशन कार्ड में परिवार के जिन लोगों को नाम है, उनके आधार कार्ड की कॉपी साथ में लेकर जाएं। इसके अलावा मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो। अगर बैंक से आधार लिंक नहीं है तो बैंक की भी कॉपी ले जाएं। इन सभी दस्तावेजों की कॉपी राशन दुकान पर जमा कर दें। इस प्रक्रिया की सफलता के बाद आपको SMS के माध्यम से मिल जाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
केंद्र सरकार की मुफ्त राशन स्कीम के तहत करीब 81.35 करोड़ से ज्यादा लोगों को राशन उपलब्ध होता है। वहीं मुफ्त राशन के सबसे ज्यादा लाभार्थी उत्तर प्रदेश के हैं, जहां 15.21 करोड़ से ज्यादा लोग मुफ्त में राशन लेते हैं।