राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो जान लें इसके आवेदन की प्रक्रिया
आधार और पैन कार्ड की तरह राशन कार्ड भी देश के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनुसार अपने नागरिको को जारी किया जाता है। यह कार्ड देशभर में फैले कोरोना संकट के बीच लोगों के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है क्योंकि इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से उचित मूल्यों की दुकानों से राशन खरीद के लिए किया जाता है। आइए जानते हैं इसके आवेदन की प्रक्रिया।
राशन कार्ड से क्या लाभ मिलता है?
राशन कार्ड भारत मे रहने वालों के लिए बहुत ही लाभदायक कार्ड है जिसके इस्तेमाल से नागरिक सही मूल्य पर सामान तो खरीद ही सकता है, साथ ही साथ इसका इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप मे भी कर सकता है। समय के साथ-साथ यह कार्ड बेहद जरूरी बनता जा रहा है। उदाहरण के लिए, अगर किसी व्यक्ति को अपना मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाना है तो उसे पहचान पत्र के रूप में राशन कार्ड की कॉपी जमा करनी होती है।
मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं राशन कार्ड
1) अन्त्योदय राशन कार्ड: यह कार्ड उन लोगों को जारी किया जाता है जिनकी कोई स्थिर आय नहीं होती। 2) BPL राशन कार्ड: यह कार्ड गरीबी रेखा से नीचे वालों के लिए जारी किया जाता है जिनकी सालाना आय 10,000 रूपये से कम होती है। 3) APL राशन कार्ड: यह कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले लोगों के लिए होता है और इसके लिए कोई आय सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
राशन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज
1) निर्वाचन आयोग पहचान पत्र (Voter ID) 2) परिवार के मुखिया के तीन पासपोर्ट साइज फोटो 3) निवास स्थान से संबंधित दस्तावेज (Address Proof) 4) बिजली या पानी का बिल 5) आधार कार्ड या पैन कार्ड की फोटोकॉपी आदि नोट: इन सभी दस्तावेजों को गैजेट ऑफिसर से अटेस्ट करवा लें क्योंकि इससे राशन कार्ड बनवाने में आसानी होगी। अगर आपके पास सभी दस्तावेज सही होंगे तो आपको राशन कार्ड 15 से 30 दिन में मिल जाएगा।
आवेदन से पहले एक बार योग्यता पर गौर फरमाएं
राशन कार्ड केवल भारत के नागरिकों को ही जारी किया जा सकता है। इसके अलावा भारतीय परिवार का मुखिया या उसकी ओर से परिवार का कोई अन्य व्यक्ति राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। लेकिन इस बात पर ध्यान दें कि राशन कार्ड में शामिल सदस्यों का किसी अन्य राशन कार्ड में शमिल न किया गया हो। इसी के साथ राशन के लिए परिवार के सभी सदस्यों का पहचान प्रमाण पत्र होना जरुरी है।
राशन कार्ड के आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया
1) सबसे पहले अपने राज्य के खाद्य और रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, फिर अपनी भाषा का चुनाव करके कुछ निजी जानकारियों के बारे में बताएं। 2) अब राशन कार्ड के प्रकार का चुनाव करें। इसके बाद परिवार के मुखिया का नाम, आधार कार्ड नंबर आदि जानकारियां भरें। 3) सारी जानकारी भरने के बाद अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस आवेदन का एक प्रिंट अपने पास रख लें।
राशन कार्ड के आवेदन की ऑफलाइन प्रक्रिया
1) सबसे पहले अपने शहर के सर्कल ऑफिस में जाएं और राशन कार्ड फॉर्म लें। फिर उसमें घर के मुखिया की फोटो को अटैच करके गैजेट ऑफिसर से अटेस्ट करवा लें। 2) अब फार्म में अपनी सभी जानकारियों को भरकर और सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ लगाकार उसे सर्कल ऑफिस में जमा कर दें। 3) फॉर्म के सबमिट करने के एक महीने बाद आपका राशन कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा जिसे आप ऑफिस में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
राशन कार्ड के आवेदन की फीस
राशन कार्ड बनवाने की फीस हर राज्य में अलग-अलग होती है। वैसे राशन कार्ड तीन रूपये से 45 रूपये तक में बन सकता है। वहीं तत्काल राशन कार्ड के लिए 100 रूपये फीस ली जा सकती है।
राशन कार्ड के फायदे
राशन कार्ड की मदद से दैनिक खाद्य पदार्थ जैसे गेंहू, चावल और चीनी आदि सही मूल्य पर मिल सकते हैं। गरीबी रेखा से नीचे वालों को ये चीजें बहुत कम मूल्य पर दी जाती हैं। इसके अलावा राशन कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप मे किया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति गैस कनेक्शन, टेलीफोन कनेक्शन, पासपोर्ट या बैंक अकाउंट खुलवाना चाहता है तो राशन कार्ड का इस्तेमाल बेसिक प्रूफ के रूप मे भी किया जा सकता है।