
जावा ने पेश किए 3 नए मॉडल, रॉयल एनफील्ड को मिलेगी चुनौती
क्या है खबर?
चेक रिपब्लिक की मोटरसाइकिल कंपनी जावा ने 22 साल बाद एक बार फिर भारतीय बाजार में एंट्री की है। कंपनी ने भारत में तीन नए मोटरसाइकिल पेश किए हैं।
महिंद्रा ग्रुप की सब्सिडियरी वाली क्लासिक लीजेंड प्राइवेट लिमिटेड जावा के ये मॉडल लेकर आई है।
जावा इन मॉडल्स के सहारे रॉयल एनफील्ड को चुनौती देने की तैयारी में है।
बता दें कि रॉयल एनफील्ड भारत में क्रूजर बाइक सेगमेंट में सबसे बड़े मार्केट शेयर वाली कंपनी है।
कीमत
Rs. 1.55 लाख से शुरू होगी कीमत
कंपनी ने आज भारतीय बाजार के लिए खासतौर पर बनाए गए तीन मॉडल पेश किए। इन तीनों को रेट्रो लुक दिया गया है।
इन तीनों मॉडल के नाम जावा, जावा 42 और जावा पेराक रखे गए हैं। इनकी कीमतें क्रमशः Rs. 1.55 लाख, Rs. 1.64 लाख और Rs. 1.89 लाख (कीमतें एक्स शोरूम) हैं।
जावा और जावा 42 अभी उपलब्ध होंगे, लेकिन जावा पेराक को कुछ समय बाद बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी ने अभी इसकी सिर्फ झलक दिखाई है।
इंजन
6-स्पीड गियरबॉक्स
जावा और जावा 42 में शॉर्ट स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड 293 CC इंजन लगा है जो 27 bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं जावा पेराक में भी यही इंजन लगा है, लेकिन इसमें लगा इंजन 30 bhp की पावर और 31 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
तीनों मॉडल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
जावा की इन मोटरसाइकिलों का निर्माण मध्यप्रदेश के पीथमपुर में किया जाएगा।
डिजाइन
रेट्रो स्टाइल
डिजाइन की बात की जाए तो जावा और जावा 42 में रेट्रो-स्टाइल देखने को मिलेगा।
इसी स्टाइल के सहारे कंपनी ने 70 और 80 के दशक में भारतीय बाजार में एक अलग पहचान बनाई थी।
वहीं जावा पेराक को एग्रेसिव बॉबर लुक दिया गया है। इसमें जावा की सिग्नेचर राउंड हेडलैंप्स और फेंडर, उभरा हुआ फ्यूल टैंक और डुअल क्रैडल फ्रेम्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसके चेन गार्ड और सीट को रैट्रो लुक दिया गया है।
फीचर्स
सुरक्षा फीचर्स और वजन
जावा और जावा 42 में सिंगल चैनल ABS, आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
वहीं जावा पेराक में डुअल चैनल ABS और डुअल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
फ्यूल टैंक कैपेसिटी और वजन के मामले में जावा और जावा 42 एक समान है। दोनों में 14 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। दोनों मॉडल का वजन 170-170 किलोग्राम है।
जावा पेराक के बारे में अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बुकिंग शुरू
जनवरी से शुरू होगी डिलीवरी
ये मोटरसाइकिल देशभर में जावा की 105 डीलरशिप्स पर उपलब्ध होंगी।
अगर आप इन मॉडल की टेस्ट ड्राइव करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। इन मॉडल की टेस्ट ड्राइव अगले महीने से शुरू होगी।
इन मॉडल के लिए बुकिंग पहले से शुरू हो चुकी है। जनवरी 2019 से इनकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।
जानकारों का कहना है कि जावा के भारतीय बाज़ार में दोबारा आने से एनफील्ड को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।