कार में आसानी से लगा सकते हैं डैशकैम, अपनाएं ये तरीके
कारों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं। गाड़ी मालिक भी अलग से सुरक्षा उपकरण लगवा सकते हैं। डैशकैम एक ऐसा ही उपकरण है, जो आजकल कारों में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे कार चलाते समय आप आस-पास नजर रख सकते हैं और यह कार दुर्घटना के दौरान आपकी बेगुनाही के सबूत के तौर पर भी काम आ सकता है। आइये जानते हैं डैशकैम को कार में कैसे करें स्थापित?
डैशकैम की जगह का सही चयन करें
डैशकैम को कार में इंस्टॉल करने से पहले इसकी बैटरी को चार्ज करना बहुत जरूरी है। बाद में इसे कार के 12V सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है। डैशकैम को सही स्थान पर लगाना मायने रखता है। इसको ड्राइवर या सामने वाले यात्री की पहुंच के भीतर रखना चाहिए। यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि इससे ड्राइवर को सड़क देखने में परेशानी नहीं आए। डैशकैम को रियरव्यू मिरर के ठीक नीचे या आगे लगा सकते हैं।
कार में लटकती हुई नहीं दिखे डैशकैम की केबल
डैशबोर्ड या विंडशील्ड पर डैशकैम के लिए सही स्थान चयन करने के बाद और इसे लगाने से पहले पावर केबल की लंबाई की जांच करें। यह तक कर लें कि केबल खिड़की के चारों ओर व्यवस्थित होने के बाद 12V सॉकेट तक आसानी से पहुंच जाए। कई डैशकैम USB केबल के साथ आते हैं, लेकिन चार्जिंग के लिए आप 12V पोर्ट वाली केबल का चयन करें। साथ ही केबल को अच्छे से व्यवस्थित करें, ताकि यह लटकती हुई नहीं दिखे।