पानी में भीग गया आईफोन? सुखाते समय इन बातों का रखें ध्यान
आज के समय में हमारा फोन हमारा सबसे करीबी साथी बन गया है। फोन के बिना हमारा जीवन कठिन हो जाता है और इसीलिए हम अपने फोन का अधिक ध्यान रखते हैं। ऐसे में अगर किसी काम के दौरान हमारा फोन भी जाता है तो उसे सुरक्षित रखना बेहद सावधानी वाला काम है। ऐपल अपने आईफोन यूजर्स को आईफोन के भीगने की स्थिति कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने के लिए कहती है, जिससे फोन खराब ना हो।
आईफोन भीगने पर ना करें ये गलतियां
चावल के बैग में न रखें: फोन या किसी अन्य गैजेट को गीला होने पर चावल में रखना सबसे लोकप्रिय हैक है, लेकिन ऐसा करने से हम अनजाने में अपने डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे चावल के छोटे कण डिवाइस में प्रवेश कर सकते हैं और उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। चार्ज ना करें: भीगने पर आईफोन को तब तक चार्ज न करें जब तक कि वह फिर सूख न जाए।
इन बातों का भी रखें ध्यान
अपने आप सूखने दें: अपने आईफोन को अच्छी हवा के संचार वाली ठंडी, सूखी जगह पर रखें और उसे प्राकृतिक रूप से सूखने दें। चाहे यह कितना भी मुश्किल क्यों न लगे, इसे कम से कम 24-48 घंटे तक चालू न करें। हेयर ड्रायर का ना करें उपयोग: अतिरिक्त पानी को हटाने के लिए फोन को साफ, लिंट-फ्री कपड़े से धीरे से थपथपाएं। हेयर ड्रायर का इस्तेमाल या सीधा धूप इसे नुकसान पहुंचा सकता है।