सामने आई मर्सिडीज विजन AMG कांसेप्ट कार, मिलेगा नया लुक और दमदार फीचर्स
क्या है खबर?
जर्मन ऑटोमेकर मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-benz) ने अपनी विजन AMG कॉन्सेप्ट कार (AMG Concept Car) को पेश कर दिया है। कंपनी भविष्य में इसका उत्पादन भी शुरू करेगी। यह चार दरवाजों वाली एक कूपे कार होगी।
डिजाइन की बात करें तो यह बेहद ही दमदार लुक में आएगी और इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ नए डिजाइन के LED हेडलाइट्स दिए जाएंगे।
आइए, जानते हैं इस कार के बारे में क्या कुछ पता चला है।
डिजाइन
कैसा होगा कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो इसमें वेंट्स के साथ मस्कुलर बोनट, एक्टिव कूलिंग शटर के साथ ग्रिल, फ्रंट बंपर में एयर वेंट्स और स्लीक हेडलाइट्स दिए गए हैं। लुक के मामले में यह काफी हद तक F1 रेसिंग गाड़ियों से प्रेरित है।
इसके किनारों पर बी-पिलर्स, ORVM और डिजाइनर अलॉय व्हील लगे हैं, जिन्हे कवर से पैक किया गया है। कार के पीछे की तरफ चौड़े और यू आकार टेललैंप्स दिए गए हैं जो कार को आकर्षक बनाते हैं।
जानकारी
दे सकती है 1,000 किलोमीटर तक की रेंज
इस कार के पॉवर ऑउट-पुट के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज में 700 से 1,000 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
फीचर्स
केबिन में मिल सकते हैं ये फीचर्स
जानकारी के अनुसार, कार में आरामदायक 4-सीटर केबिन दिया जा सकता है। बता दें कि केबिन को स्टैबल मटेरियल जैसे अच्छे क्वालिटी वाले कालीन, आर्टिफीसियल चमड़े और कपड़े से बनाया गया है।
कार में बायोस्टील फाइबर से बना डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें 47.5-इंच 8K डिस्प्ले भी है जो 3D नेविगेशन को सपोर्ट करता है।
वहीं, यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में पेश हुई है मर्सिडीज विजन EQXX कांसेप्ट कार
कुछ महीने पहले ही कंपनी ने अमेरिका में CES टेक्नोलॉजी शो में अपनी विजन EQXX कॉन्सेप्ट कार को पेश किया था। कार को ऐरो डायनामिक डिजाइन और फीचर्स लोडेड केबिन के साथ सामने लगाया गया है।
यह एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से चलेगी और एक बार चार्ज करने पर 1,000 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। अन्य बैटरी के मुकाबले इस कार की बैटरी 50 प्रतिशत से भी कम जगह लेती है।