
भारत की पहली CNG कॉम्पैक्ट SUV हो सकती है 2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा, जानिए खासियत
क्या है खबर?
नए उत्पाद के रूप में मारुति सुजुकी जून में नई फेसलिफ्टेड विटारा ब्रेजा को लॉन्च करेगी।
यह कार पेट्रोल इंजन के साथ-साथ CNG विकल्प में भी लॉन्च की जा सकती है। इस तरह यह CNG ईंधन विकल्प के साथ पेश की जाने वाली भारत की पहली कॉम्पैक्ट SUV भी बन सकती है।
बता दें कि यह SUV 2016 की शुरुआत से स्थानीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है और अब इसे एक नए डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा।
एक्सटिरीयर
कार में दिया है नया फ्रंट लुक
बाहरी हिस्से में एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट ग्रिल, शार्प LED हेडलैंप, नया बोनट, नए डिजाइन किए गए ड्यूल-टोन के 16-इंच के अलॉय व्हील्स और LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं।
SUV के पीछे की तरफ फिर से डिजाइन किए गए LED टेल लैंप, ट्वीड टेलगेट, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर आदि होंगे।
वहीं, कई बदलावों और नए बॉडी पैनल के बीच में लम्बे पिलर डिजाइन को बरकरार रखा गया है।
फीचर्स
मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के केबिन में भी कई बदलाव किये गए हैं, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण एक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स तकनीक और खास टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हैं।
इसके साथ ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 5-सीटर केबिन, की-लेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर और लेदर रैप्ड पावर स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध होगा।
अतिरिक्त फीचर्स लिस्ट में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, छह एयरबैग और चाइल्ड सेफ्टी फीचर्स के शामिल किये जाने की संभावना है।
इंजन
माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस होगी ब्रेजा
परफॉर्मेंस के मामले में इसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5 लीटर चार-सिलेंडर K15C पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जा सकता है।
इसे पैडल शिफ्टर्स के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर AT के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है।
इस तरह 2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा CNG ईंधन विकल्प के साथ पेश की जा सकती है और इसके साथ केवल 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।