किआ EV6 से नई स्कार्पियो तक, दिवाली तक भारत में दस्तक देगीं ये बेहतरीन गाड़ियां
भारतीय बाजार वाहन निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है। यहां हर महीने हजारों गाड़ियों की बिक्री होती है। इस बात का ध्यान रखते हुए कार कंपनियां भी हर महीने कोई न कोई नई कार भारत में लॉन्च करती रहती हैं। बता दें कि इस साल की शुरुआत से भारत में कई दमदार गाड़ियां लॉन्च हो चुकी हैं। वहीं, दिवाली के आस-पास कई बेहतरीन गाड़ियां दस्तक देने वाली हैं। आइए, दिवाली तक लॉन्च होने वाली इन गाड़ियों के बारे में जानते हैं।
नई मारुति सुजुकी ब्रेजा: कीमत करीब 8 लाख से शुरू
मारुति अपनी फेसलिफ्ट ब्रेजा की भी टेस्टिंग शुरू कर चुकी है। इसमें अपडेटेड फ्रंट और रियर एंड स्टाइल दिया जाएगा। इसमें एक नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स शामिल किया जा सकता है। मारुति सुजुकी की नई विटारा ब्रेजा को 1.5 लीटर के चार-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 105bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
मारुति की नई मिड साइज SUV: कीमत करीब 10 लाख से शुरू
जैसा कि हम सभी जानते हैं मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच हुई वैश्विक साझेदारी के तहत टोयोटा मारुति की गाड़ियों को रीबैज करके भारतीय बाजार में पेश कर रही है। अब विकास के अगले चरण में दोनों कंपनी एक नई SUV पर काम कर रही है। बता दें कि इस कार को दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। SUV सेगमेंट में यह हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देगी।
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट: कीमत लगभग 7 लाख रुपये से शुरू
हुंडई भारत में अपनी नई वेन्यू फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि इसे साल के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। कार के डिजाइन को अपडेट किया गया है। इसे अब हुंडई का नया डिजाइन मिलता है, जिसे पहले ही टक्सन और क्रेटा 2022 मॉडल पर देखा जा चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को तीन इंजनों के विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट: करीब 10 लाख रुपये से शुरू
हुंडई इस समय अपनी क्रेटा SUV के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे दिवाली के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। कार में नए LED हेडलैंप के साथ 'पैरामीट्रिक ज्वेल' ग्रिल, नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर, एक मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर डैम, रूफ-रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। इसे 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो 115hp की पावर और 144Nm का टार्क जनरेट करता है।
होंडा सिटी हाइब्रिड: करीब 15 लाख से शुरू
होंडा कार्स इंडिया ने अपनी नई सिटी e:HEV हाइब्रिड का उत्पादन शुरू कर दिया है। यह कार हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ-साथ होंडा सेंसिंग तकनीक के साथ आएगी और एक लीटर पेट्रोल में 26.5 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी। डिजाइन की बात करें तो होंडा सिटी हाइब्रिड को ZX ट्रिम में पेश किया जाएगा और इसके बूट लिड पर e:HEV बैजिंग मिलेगी। मॉडल में रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स भी उपलब्ध हैं।
नई जनरेशन की स्कार्पियो: कीमत करीब 14 लाख से शुरू
महिंद्रा जून में भारत में अपनी नई जनरेशन की स्कॉर्पियो SUV को लॉन्च कर सकती है। कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह एक तीन पंक्ति वाली 7-सीटर SUV है, जिसमें 2.0 लीटर m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो 152hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलेंगे और इसे ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम द्वारा नियंत्रित किया जाएगा।
किआ EV6: कीमत करीब 20 लाख से शुरू
अन्य निर्माताओं की तरह किआ इंडिया भी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 को भारतीय बाजार में उतारेगी। किआ घोषणा कर चुकी है कि वह 26 मई को इलेक्ट्रिक मॉडल की बुकिंग शुरू करेगी। किआ EV6 में 58kWh का बैटरी पैक मिलेगा। यह सेटअप 320bhp की पावर और 450Nm का पीक टॉर्क को जनरेट कर सकता है। साथ ही यह आठ सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी पकड़ सकती है।