मई में सुजुकी बाइक्स की मांग में इजाफा, सालाना आधार पर 471 प्रतिशत बढ़ी बिक्री
क्या है खबर?
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने मई, 2022 के अपने बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं। सालाना आधार पर कंपनी के बिक्री में 471 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। वहीं, निर्यात के मामले में भी कंपनी को फायदा हुआ है।
पिछले महीने कंपनी ने कुल 71,526 बाइक्स की बिक्री की है। कंपनी ने भारतीय बाजार में 60,518 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, लगभग 11,008 वाहनों को निर्यात किया गया है।
आइये कंपनी की पूरी सेल्स रिपोर्ट जानते हैं।
सेल्स रिपोर्ट
मई में कैसी रही सुजुकी मोटरसाइकिल की बिक्री?
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ने 71,526 बाइक्स की बिक्री करने में सफल रही है। ये आंकड़े एक साल पहले अप्रैल, 2021 में बेचीं गई 12,513 यूनिट्स से 471 प्रतिशत अधिक हैं।
कंपनी को अन्य देशों में बाइक्स निर्यात करने के मामले में भी फायदा हुआ है। मई में कंपनी ने कुल 11,008 यूनिट्स बाइक निर्यात करने में सफल रही है। पिछले साल के मुकाबले यह लगभग 5,000 यूनिट्स अधिक हैं।
बिक्री
अप्रैल में कैसी थी कंपनी की बिक्री?
मासिक आधार पर कंपनी के बिक्री में थोड़ी गिरावट देखी गयी है। वहीं, वाहनों के निर्यात में भी नुकसान हुआ है।
अप्रैल, 2022 में सुजुकी ने कुल 71,987 बाइक्स की बिक्री दर्ज की थी, जो पिछले महीने बेचीं गई बाइक्स की तुलना में 0.64 प्रतिशत अधिक है।
वहीं, अप्रैल में कंपनी ने 17,660 बाइक्स को दूसरे देशो में भेजने में सफल रही थी, जो पिछले महीने की तुलना में 7,752 यूनिट्स अधिक हैं।
लेटेस्ट बाइक
हाल ही में कंपनी ने लॉन्च की है यह बाइक
एडवेंचर सेगमेंट में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी V-स्ट्रॉम SX बाइक को अप्रैल में लॉन्च किया था।
यह कंपनी की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक है और इसे भारत में बढ़ रही एडवेंचर बाइक्स की मांग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
आपको बता दें कि यह सुजुकी V-स्ट्रॉम 650XT का 250cc वेरिएंट है। जापान में इसे 2017 में ही लॉन्च किया जा चुका है। इसमें कई ऑफ-रोडिंग फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जानकारी के लिए आपको बता दें, सुजुकी के पास एडवेंचर सेगमेंट में V-स्ट्रॉम 650 और V-स्ट्रॉम 1000 टूरर बाइक्स और दो डर्ट बाइक्स मौजूद है। हालांकि, भारतीय बाजार में लिए यह कंपनी की पहली एडवेंचर बाइक है।
इसके अलावा भारत में कंपनी स्कूटर और लो सेगमेंट बाइक्स की भी बिक्री करती है। वहीं, कंपनी की सुपरबाइक हायाबुसा को खूब पसंद किया जाता है।
वर्तमान में कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर भी काम कर रही और इन्हे जल्द पेश करेगी।