दिखने में एक जैसी, फिर मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा में क्या है अलग? यहां जानिए
क्या है खबर?
नई मारुति सुजुकी बलेनो के लॉन्च के कुछ ही हफ्तों बाद ही टोयोटा ने भी इस हैचबैक का रीबैज वेरिएंट नई ग्लैंजा को भारत में लॉन्च कर दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि पुरानी ग्लैंजा के फ्रंट ग्रिल और लोगो के अलावा अन्य सभी फीचर्स बलेनो के समान थे।
हालांकि, टोयोटा ने इस बार इसे मारुति ट्विन से अलग करने के लिए काफी बदलाव किए हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
डिजाइन
देखने में कितनी अलग हैं दोनों गाड़ियां?
डिजाइन की बात करें तो पहले की तरह ही दोनों गाड़ियां एक जैसी ही दिखती हैं। हालांकि, टोयोटा ने इस बार कार के दो मॉडलों को अलग करने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।
नई ग्लैंजा में अलग कैमरी-एस्क फ्रंट ग्रिल, स्पोर्टियर फ्रंट बम्पर और अलग LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ हेडलाइट्स दिए गए हैं।
दोनों ही गाड़ियों में मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं।
इंजन
समान इंजन के साथ आती हैं दोनों हैचबैक
दोनों हैचबैक में 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को शामिल किया गया है।
वहीं, ट्रांसमिशन के लिए इनमें 5-स्पीड MT गियरबॉक्स उपलब्ध हैं। साथ ही इन्हे एक वैकल्पिक 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ भी पेश किया गया है।
पेट्रोल वेरिएंट में इनमें 1.2 का लीटर VVT इंजन दिया गया है, जो 6,000rpm पर 82hp की पावर और 4,200rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
जानकारी
ग्लैंजा पर ज्यादा वारंटी देती है टोयोटा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की सभी गाड़ियां दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आती हैं।
कंपनी इन पर दो साल या 40,000 किलोमीटर की वारंटी देती है। इसलिए बलेनो पर भी ग्राहकों को यही वारंटी मिलती है।
जबकि ग्लैंजा पर टोयोटा कंपनी तीन साल या एक लाख किलोमीटर की वारंटी देती है। हालांकि दोनों ही कंपनी एक्सटेंडेट वारंटी प्लान भी देती है जिन्हे अलग से लिया जा सकता है।
फीचर्स
दोनों गाड़ियों में मिलते हैं ये फीचर्स
गाड़ियों के केबिन को भी अपडेट किया गया है। इनमें फ्लैट बॉटम स्टेयरिंग व्हील, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
इनमें एक नया 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है, जो कनेक्टेड कार टेक, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। वहीं, इनमें वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री का कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले भी शामिल किया गया है।
साथ ही इनमें छह एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट कवरेज और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए
कीमत
क्या है इनकी कीमत?
पुरानी ग्लैंजा को दो ट्रिम्स में G और V में लाया गया था, जबकि नई ग्लैंजा को कुल चार ट्रिम E, S, G और V में पेश किया गया है। वहीं, बलेनो सिग्मा, अल्फा, डेल्टा, जेटा, और के ट्रिम्स में उपलब्ध है।
नई ग्लैंजा की कीमत 6.39 से 9.69 लाख रुपये के बीच है, जबकि बलेनो की कीमत 6.35 से 9.49 लाख रुपये है। वेरिएंट के आधार पर ग्लैंजा की कीमत मारुति से 4,000 से 20,000 रुपये ज्यादा है।