जल्द आ रही है नई मारुति सुजुकी वैगनआर, जानिए क्या कुछ मिलेगा नया
मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कार वैगनआर का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। बता दें कि पिछले साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी वैगनआर रही। कंपनी ने साल 2021 में जनवरी से नवंबर तक इस कार 1.74 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री की थी। ऐसे में फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करके कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने की योजना बना रही है। इस साल कंपनी कई नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है।
कैसा होगा कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो इसमें बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। हालांकि, कंपनी इसे मौजूदा मॉडल के आधार पर बनाने वाली है। लेकिन इसमें नए LED हेडलाइट और टेललाइट, चौकोर साइड मिरर, मस्कुलर बोनट और ऐरो कट डिजाइन को शामिल किया गया है। कार को आकर्षक बनाने के लिए क्रोम ग्रिल की भी पेशकश की जा सकती है। ग्राहकों को इसमें एडजस्टेबले ड्राइविंग सीट और मल्टी फंक्शनल स्टेयरिंग व्हील भी मिलेंगे।
दो इंजन के साथ आएगी नई वैगनआर
रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति वैगनआर को दो इंजन के विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कार के मौजूदा मोडल में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प के रूप में उपलब्ध है, जो 67bhp पर 5,500rpm की पावर और 3,500rpm पर 90Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 1.2-लीटर इंजन का विकल्प मिलता है, जो 82bhp पर 6,000 rpm की पावर और 4,200rpm पर 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो वैगनआर में स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, रिमोट लॉकिंग, 2-DIN इंफोटेनमेंट सिस्टम और पावर एडजस्टेबल विंग मिरर जैसे मिलने की संभावना है। वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीटबेल्ट रिमाइंडर और एयरबैग दिए गए है। कार में नए टचस्क्रीन इन्फोंमेंट पैनल को भी शामिल किया गया है। अभी कार की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। इसे कंपनी जल्द ही साझा कर सकती है।
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है वैगनआर
कार के कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसे मौजूदा मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जायेगा जिसकी शुरूआती कीमत 5.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
मारुति बढ़ा चुकी है अपने वाहनों के दाम
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपनी पूरी रेंज की कीमतों को 0.1 प्रतिशत से लेकर 4.3 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। पिछले साल दिसंबर में ही मारुति ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ोतरी के संकेत दे दिए थे, जिसमें निर्माता ने बढ़ोतरी का जिम्मेदार एक साल से उत्पादन लागत में होने वाली लगातार वृद्धि को ठहराया था। मारुति 2021 में अपनी कारों की कीमतों में तीन बार बढ़ोतरी कर चुकी है।