सामने आई नई पीढ़ी की टोयोटा अवांजा की तस्वीरें, जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा जल्द ही अपनी अगली पीढ़ी की अवांजा MPV को लॉन्च कर सकती है। टोयोटा अपनी इस कार को भारत में जल्द ही पेश करेगी। हाल ही में कार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हुई हैं जिससे कार के प्रमुख डिजाइन का खुलासा हुआ है। तस्वीरों से पता चलता है कि कंपनी इस कार को एक नए डिजाइन और दो इंजनों के विकल्प के साथ लॉन्च कर सकती है।
कैसा होगा कार का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो टोयोटा अवांजा को बॉक्सी लुक में बनाया गया है। कार में तराशा हुआ हुड, एक बड़ा ट्रेपोज़ाइडल ग्रिल, त्रिकोणीय LED फॉग लैंप और पावरफुल LED हेडलैंप उपलब्ध होंगे। कार के किनारों पर इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, क्रोमेड विंडो लाइन्स और 17-इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। पीछे की तरफ एक शार्क-फिन एंटीना, एक पूर्ण-चौड़ाई वाले LED टेललाइट, एक बूट-स्पॉइलर, और वेंट के साथ एक नए बम्पर उपलब्ध होंगे।
दो इंजन के विकल्प के साथ लॉन्च होगी कार
टोयोटा अपनी नई पीढ़ी की टोयोटा अवंजा को दो इंजन के विकल्प के साथ लॉन्च कर सकती है। कार में पहला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 96.6hp की पावर और 140Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 1.2-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड इंजन 86.8hp की पावर और 113Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल या आटोमेटिक गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं। चुनिंदा बाजारों में यह कार एक हाइब्रिड पावरट्रेन में उपलब्ध हो सकती है।
इन फीचर्स से लैस होगा कार का केबिन
अपकमिंग टोयोटा अवांजा में डिजाइनर AC वेंट के साथ एक विशाल ड्यूल-टोन केबिन उपलब्ध होगा, जिसमें डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर सिल्वर एक्सेंट, पुश-बटन स्टार्ट, USB चार्जिंग पोर्ट और एक मल्टिफंक्शनल 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें नवीनतम कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 'फ्लोटिंग' टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी मिलेगा। आपको बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कीमत और उपलब्धता
भारत में इस कार के कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है।