
अक्टूबर में महिंद्रा की गाड़ियों पर मिल रही 1.25 लाख रुपये तक की छूट, जानिए ऑफर
क्या है खबर?
अक्टूबर महीने में कई कार निर्माता अपने मॉडलों पर भारी छूट प्रदान कर रही हैं।
अब देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर इस महीने 1.25 लाख रुपये तक की छूट दे रही है।
महिंद्रा अपनी डीलरशिप पर उपलब्ध महिंद्रा XUV400, XUV300, मराजो, बोलेरो और बोलेरो नियो जैसे मॉडलों पर नकद छूट, कॉरपोरेट ऑफर और एक्सचेंज लाभ जैसे लाभ दे रही है।
#1
महिंद्रा XUV400 पर चल रही 1.25 लाख रुपये की छूट
वर्तमान में भारतीय बाजार में महिंद्रा केवल एक इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा XUV400 की बिक्री करती है।
अक्टूबर महीने में इस इलेक्ट्रिक कार के बेस मॉडल पर 1.25 लाख रुपये की छूट मिल रही है, वहीं इसके टॉप मॉडल पर 50,000 रुपये का ऑफर है।
यह गाड़ी 2 वेरिएंट्स EC और EL में आती है। EC वेरिएंट में 34.5kWh बैटरी और EL मॉडल में 39.4kWh की बैटरी पैक दी गई है।
इसकी कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू है।
#2
महिंद्रा XUV300 पर मिल रहा 90,000 रुपये का ऑफर
महिंद्रा XUV300 पर 20,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट है, वहीं 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 14,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक के अन्य लाभ दिए जा रहे हैं।
इस तरह XUV300 पर कुल 90,000 रुपये के लाभ मिल रहे हैं। हालांकि, इसके बेस वेरिएंट W4 पर कोई ऑफर नहीं दिया गया है।
XUV300 की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये हैं जो 14.76 लाख रुपये की रेंज तक जाती है
#3
महिंद्रा मराजो की खरीद पर बचा सकते हैं 73,300 रुपये
महिंद्रा अपने मराजो मॉडल पर कुल 73,300 रुपये तक का लाभ दे रही है।
इसमें 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल किया गया है। अतिरिक्त ऑफर और एक्सचेंज बोनस को इसमें नहीं रखा गया है।
महिंद्रा मराजो के मिड साइज M4 प्लस और टॉप एंड M6 प्लस पर 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
भारत में इसकी कीमत 14.12 लाख से शुरू है।
#4
महिंद्रा बोलेरो पर मिल रहा 70,000 रुपये का ऑफर
महिंद्रा अक्टूबर महीने में अपनी महिंद्रा बोलेरो कार पर 70,000 रुपये के ऑफर दे रही है।
इस कार पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है।
बता दें कि बोलेरो महिंद्रा का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है, जिसे पूरे भारत में पसंद किया जाता है। इस गाड़ी में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है।
देश में इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.72 लाख रुपये है।
#5
महिंद्रा बोलेरो नियो पर है इतने रुपये की छूट
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए महिंद्रा ने अपनी बोलेरो नियो पर भी आकर्षक ऑफर दे रही है। इस महीने बोलेरो निओ पर 50,000 रुपये तक के ऑफर मिल रहे हैं।
साल 2021 में महिंद्रा ने अपनी नई बोलेरो नियो को लॉन्च किया था। अब कंपनी इसके नए निओ प्लस वेरिएंट पर काम कर रही है, जिसे आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है।
इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 9-सीटर केबिन मिलेगा।