नई टाटा सफारी के सभी वेरिएंट की कीमतों का हुआ खुलासा, इतने चुकाने होंगे दाम
टाटा मोटर्स ने पिछले दिनों 2023 टाटा सफारी फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। इस दौरान कार निर्माता ने केवल मानक मैनुअल वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा किया था। साथ ही डार्क एडिशन और ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमतों की जानकारी दी गई थी, लेकिन सभी वेरिएंट्स की कीमत नहीं बताई गई। अब नई टाटा सफारी के ट्रिम्स की कीमत सामने आ गई है। आइये जानते हैं किस वेरिएंट की कितनी कीमत रखी गई है।
ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की इतनी है कीमत
2023 टाटा सफारी के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस प्योर+ को 20.69 लाख रुपये और प्योर+ S को ग्राहक 21.79 लाख रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। साथ ही एडवेंचर+ और एडवेंचर+ A वेरिएंट को क्रमश: 23.89 लाख रुपये और 24.89 लाख रुपये कीमत पर पेश किया गया है। इस लेटेस्ट कार के ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाले एक्म्प्लिश्ड काे 25.39 लाख रुपये, एक्म्प्लिश्ड+ को 26.89 लाख रुपये और एक्म्प्लिश्ड+ 6-सीटर को 26.99 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
ये हैं डार्क एडिशन के वेरिएंट्स की कीमत
फेसलिफ्टेड सफारी के डार्क एडिशन मैनुअल ट्रांसमिशन वाले प्योर+ S, एडवेंचर+, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड+ और एक्म्प्लिश्ड+ 6-सीटर वेरिएंट को क्रमश: 20.69 लाख रुपये, 23.04 लाख रुपये, 24.34 लाख रुपये, 25.84 लाख रुपये और 25.94 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाले प्योर+ S, एडवेंचर+, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड+ और एक्म्प्लिश्ड+ 6-सीटर वेरिएंट की कीमत क्रमश: 22.09 लाख रुपये, 24.44 लाख रुपये, 25.74 लाख रुपये, 27.24 लाख रुपये, 27.34 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।