टाटा सफारी और हैरियर में 2025 में मिलेगा पेट्रोल पावरट्रेन, कंपनी के अधिकारी का खुलासा
टाटा मोटर्स ने हाल ही में सफारी और हैरियर SUV को लॉन्च किया है। इन्हें आकर्षक लुक और फीचर अपडेट के साथ पुराने डीजल इंजन में उतारा गया। इन गाड़ियों में पेट्रोल इंजन पेश किए जाने की उम्मीद लगाए बैठे ग्राहकों को थोड़ी निराशा हुई। हालांकि, कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि गाड़ियों को पेट्रोल वर्जन भी आएंगे। कार निर्माता के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो पेट्रोल पावरट्रेन से लैस मॉडल्स के लिए 2025 तक इंतजार करना होगा।
कंपनी अधिकारी ने दी ये जानकारी
टाटा मोटर्स के मुख्य उत्पाद अधिकारी मोहन सावरकर ने कारएंडबाइक के साथ बातचीत में कहा, "टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन (T-GDI) इंजन पर अभी काम चल रहा है।" उन्होंने आगे बताया कि इंजन के लिए जरूरी डवलमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, सोर्सिंग आदि की तैयारी की जा रही है। इसमें एक साल से थोड़ा अधिक समय लगेगा। हालांकि, कंपनी अभी के लिए ग्राहकों की पसंद को देखते हुए टाटा हैरियर और सफारी में डीजल इंजन को जारी रखना चाहती है।
80 फीसदी SUVs में मिलता है डीजल इंजन
कंपनी के अधिाकरी का कहना है कि क्रायोटेक डीजल पावरट्रेन दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है और यह कई सालों से सफल रहा है। भारतीय परिवेश के हिसाब से इसमें कोई बदलाव की जरूरत नहीं है। साथ ही मोहन सावरकर ने दावा किया है कि इस सेगमेंट की करीब 80 फीसदी SUVs में डीजल इंजन के साथ आती हैं। बता दें, ऑल-एल्युमीनियम, 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, T-GDI को 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन के साथ ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था।