
ऑडी की कारें अगले साल से हो जाएंगी महंगी, जानिए कितने दाम बढ़ेंगे
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी आने वाले साल से अपनी सभी गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने जा रही है।
अगर आप भी ऑडी कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे सही समय है। 1 जनवरी, 2024 से कंपनी के पूरे मॉडल लाइनअप में की एक्स-शोरूम कीमत में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी।
बताया जा रहा है कि यह कदम इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण उठाया जा रहा है।
बयान
कीमत वृद्धि को लेकर कंपनी ने यह कहा
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "बढ़ती सप्लाई-चेन संबंधित इनपुट और परिचालन लागत के कारण हम अपने मॉडल रेंज में मूल्य सुधार करने जा रहे हैं।"
साथ ही उन्होंने कहा, "यह मूल्य सुधार हमारे और डीलर्स के लिए विकास के लिए जरूरी था, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि मूल्य वृद्धि का प्रभाव ग्राहकों के लिए यथासंभव न्यूनतम हो।"
कंपनी ने बताया कि कीमत में यह वृद्धि मॉडल्स और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी।
बिक्री
कंपनी ने अभी तक की है शानदार बिक्री
कार निर्माता इस साल की बिक्री से खासी उत्साहित है। जनवरी से सितंबर के बीच कंपनी ने सालाना आधार पर 88 फीसदी की बढ़त के साथ 5,530 यूनिट की बिक्री हासिल की है।
इस त्योहारी सीजन में ऑडी ने A4, Q3, Q3 स्पोर्टबैक, Q5 और S5 स्पोर्टबैक की मांग बढ़ने का दावा किया है।
इलेक्ट्रिक कार Q8 ई-ट्रॉन और Q8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन की भी अच्छी बिक्री हुई है। इस दौरान दिल्ली और मुंबई ऑडी के लिए सबसे बड़े बाजार थे।