Page Loader
नई महिंद्रा थार आकर्षक LED हेडलाइट के साथ आई नजर, ये भी मिलेंगे बदलाव 
नई महिंद्रा थार 5-डोर को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: महिंद्रा)

नई महिंद्रा थार आकर्षक LED हेडलाइट के साथ आई नजर, ये भी मिलेंगे बदलाव 

Oct 10, 2023
09:58 am

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी आगामी 5-डोर थार को अगले साल उतारने की तैयारी कर रही है। अब इस गाड़ी को लेकर नई जानकारी सामने आई है। टेस्टिंग के दौरान की सामने आई तस्वीरों से पता चला है कि कंपनी आगामी थार को LED हेडलैंप के साथ उतारेगी, जिसमें गोलाकार LED DRLs स्थित होगा। संभावना है कि टॉप-स्पेक वेरिएंट में इसकी पेशकश की जा सकती है। मौजूदा महिंद्रा थार में फेंडर पर आयताकार LED DRLs लगे हैं।

डिजाइन

नई थार के डिजाइन में ये मिलेगा बदलाव    

वर्तमान में 3-डोर महिंद्रा थार मालिक LED हेडलैंप और LED DRLs को आफ्टर मार्केट यूनिट के रूप में लगवाते हैं, जिसकी कीमत 4,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है। अब नई 5-डोर थार में उन्हें इसके लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। बदलावों की बात करें तो SUV में नया H ग्रिल पैटर्न, अधिक लंबा व्हीलबेस और कुछ नए कलर विकल्प भी मिल सकते हैं। इनके अलावा अन्य डिजाइन फीचर्स मौजूदा थार के समान ही होंगे।

सनरूफ 

टॉप वेरिएंट में मिल सकती है सनरूफ 

नई महिंद्रा थार के टॉप-स्पेक वेरिएंट में एक बड़ी 10.25-इंच की टचस्क्रीन मिलने की भी संभावना है। इसके अलावा सिंगल-पेन सनरूफ भी मिल सकता है। फ्रंट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स भी जोड़े जाने की उम्मीद है। 5-डोर थार के इंजन विकल्पों में 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल शामिल होंगे, जबकि ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प होगा। लेटेस्ट कार की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।