महिंद्रा की गाड़ियों की बुकिंग कराने पर इतने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी, जानिए वेटिंग पीरियड
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अधिक मांग वाली गाड़ियों के वेटिंग पीरियड का खुलासा किया है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के डीजल इंजन वाले बेस Z2 मैनुअल वेरिएंट के लिए इस महीने 30 सप्ताह तक की प्रतीक्षा अवधि है, जबकि Z4 पेट्रोल मैनुअल ट्रिम के लिए यह 45 सप्ताह तक है। Z6 डीजल मैनुअल ट्रिम और Z8L के ESP वाले वेरिएंट के लिए 40 सप्ताह तक है, वहीं Z8 डीजल मैनुअल और Z8Lके लिए प्रतीक्षा अवधि 50 सप्ताह तक है।
महिंद्रा XUV700 के लिए वेटिंग पीरियड 40 सप्ताह तक
इस महीने महिंद्रा XUV700 के लिए वेटिंग पीरियड की बात करें तो इसके एंट्री-लेवल MX, AX3 और AX5 ट्रिम्स की डिलीवरी के लिए 40 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा। यह प्रतीक्षा अवधि इनके पेट्रोल और डीजल ट्रिम्स पर लागू है। साथ ही XUV700 के AX7 वेरिएंट को बुक कराने पर डिलीवरी 20 से 22 सप्ताह के बीच मिलेगी। इसके अलावा, AX7L वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को 28 से 30 सप्ताह तक इंतजार करना होगा।
महिंद्रा थार के लिए वेटिंग पीरियड 24 सप्ताह तक
महिंद्रा की लाइफस्टाइल ऑफ-रोड SUV महिंद्रा थार के 4WD कॉन्फिगरेशन कन्वर्टिबल टॉप वेरिएंट को इस महीने खरीदने वालों को डिलीवरी के लिए 20 से 24 सप्ताह की प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। साथ ही हार्ड टॉप डीजल 4WD और पेट्रोल 4WD के लिए क्रमशः 24 सप्ताह और 20 सप्ताह तक का वेटिंग पीरियड है। थार RWD के हार्ड टॉप डीजल वेरिएंट के लिए 65 से 70 सप्ताह और पेट्रोल वेरिएंट के लिए 16 से 20 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि है।