होंडा अगले महीने पेश करेगी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कैसा होगा डिजाइन
क्या है खबर?
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की एक सीरीज पर काम कर रही है। इनमें से एक होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट होगा।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले साल भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
इसके साथ ही कंपनी अगले महीने आगामी जापान मोबिलिटी शो में SC e कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने की भी तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने इसके बारे में कुछ जानकारी साझा की है।
डिजाइन
कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा आकर्षक लुक
स्टाइल के मामले में, SC e कॉन्सेप्ट आगे से पीछे तक शार्प लाइंस की वजह से शानदार दिखता है। फेशिया पर एक बड़ा हेडलैंप दिया है, जिसमें इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर मिलते हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर के पहिये बड़े 14-इंच के हो सकते हैं, जिससे इसकी सड़क पर उपस्थिति दमदार होगी।
इसके अलावा, व्हील का डिजाइन और सीट प्रीमियम नजर आती है। साथ ही इलेक्ट्रिक अच्छे फ्लोरबोर्ड स्पेस और नए डिजाइन वाले साइड स्टैंड के साथ पेश होगा।
एक्टिवा स्कूटर
SC e कॉन्सेप्ट पर आ सकता है एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर
होंडा ने आगामी कॉन्सेप्ट के बारे में ज्यादा जानकारी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह तय है कि स्कूटर स्वैपेबल बैटरी तकनीक का उपयोग किया गया है।
यह होंडा मोबाइल पावर पैक e यूनिट्स के एक सेट से संचालित होगा।
साथ ही होंडा इंडिया ने दावा किया है कि एक्टिवा इलेक्ट्रिक पर का चल रहा है और कंपनी इसे बनाने के लिए SC e कॉन्सेप्ट के बेस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकती है।