इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है ऐपल, ऐसा हो सकता है 'i-कार' का डिजाइन
क्या है खबर?
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल एक बड़ी टीम के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है और इससे जुड़ी अफवाहें और लीक्स लंबे वक्त से सामने आ रहे हैं।
साफ नहीं है कि ऐपल के लोगो वाली पहली कार मार्केट में कब तक उपलब्ध होगी लेकिन अब इससे जुड़े कुछ रेंडर्स सामने आए हैं।
कंपनी की ओर से फाइल किए गए इलेक्ट्रिक कार से जुड़े पेटेंट्स के आधार पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
रेंडर्स
कार लीशिंग कंपनी ने शेयर कीं तस्वीरें
ऐपल इलेक्ट्रिक कार से जुड़े रेंडर्स एक कार लीशिंग कंपनी वनरामा (Vanarama) की ओर से शेयर किए गए हैं।
साफ है कि असली कार इन रेंडर्स से काफी अलग हो सकती है क्योंकि अभी इस कार के बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है।
हालांकि, कंपनी का कहना है कि इन रेंडर्स को इलेक्ट्रिक कार से जुड़े उन पेटेंट्स डिजाइनों के आधार पर तैयार किया गया है, जो ऐपल ने अब तक फाइल किए हैं।
डिजाइन
ऐपल इलेक्ट्रिक कार में मिलेगा मिनिमलिस्ट डिजाइन
फोटोज के फर्स्ट लुक से ही साफ हो जाता है कि ऐपल अपने दूसरे प्रोडक्ट्स की तरह ही इसमें भी मिनिमलिस्ट डिजाइन देगी।
कार में फ्रंट और बैक साइड दिए गए कर्व्स के अलावा कोई एक्सट्रा एलिमेंट नहीं दिया जाएगा।
यानी कि कार की पूरी बॉडी अलग-अलग पैनल्स से बनी होने के बजाय सिंगल डिजाइन फील देगी।
कार में चार दरवाजे दिए गए हैं, जिन्हें कार के एंड की ओर खुलने के लिए डिजाइन किया गया है।
इंटीरियर
अंदर से ऐसी होगी ऐपल की इलेक्ट्रिक कार
ऐपल ऑटोमोबाइल कंपनी से पहले एक टेक कंपनी है इसलिए देखना मजेदार होगा कि कार के अंदर कौन सी टेक्नोलॉजी और कैसा इंटीरियर दिया जाएगा।
रेंडर इमेजेस में आर्टिस्ट ने क्लीन इंटीरियर्स दिखाए हैं और कार कार स्टीयरिंग व्हील किसी F1 कार जैसा दिख रहा है।
पिछली रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा गया था कि ऐपल का को ऑटोनोमस बनाते हुए स्टीयरिंग व्हील पूरी तरह हटा सकती है।
हालांकि, कंपनी शुरुआती मॉडल के साथ शायद ही ऐसा करे।
डिस्प्ले
कार के डैश पर बड़ा सिंगल डिस्प्ले
रेंडर्स में पेडल्स, स्लीक और स्मार्ट गियर के अलावा बड़ा सा डिस्प्ले दिख रहा है।
यह डिस्प्ले ऐपल इलेक्ट्रिक कार के पूरे डैशबोर्ड को कवर करेगा।
शेयर किया गया कॉन्सेप्ट वॉइस असिस्टेंट सीरी का सपोर्ट भी ऑफर करता है, यानी कि इस कार को बोलकर आसान कमांड्स दिए जा सकेंगे और यह सवालों का जवाब भी देगी।
कंपनी ने इस कार को मार्केट में उतारने या शोकेस करने के लिए साल 2025 का लक्ष्य रखा है।
सीट्स
कार के अंदर दी गई हैं चार रोटेटिंग सीट्स
प्रीमियम टेक कंपनी जिस ऑटोनोमस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, उसके साथ जुड़ा कॉन्सेप्ट कार की सीट्स के साथ भी दिखा है।
डिजाइन में कार के अंदर चार रोटेट होने वाली स्क्रीन्स दिख रही हैं, जिन्हें लिविंग रूम सेटअप देने के लिए घुमाकर एकदूसरे के सामने किया जा सकेगा।
अगर ऐपल की कार अपने आप ड्राइव कर सकेगी तो इस सेटअप में बैठकर आराम से मजे किए जा सकेंगे और आप दोस्तों के साथ बात कर पाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
इलेक्ट्रिक कार मार्केट में आसान नहीं होगी ऐपल की राह
स्मार्टफोन और कंप्यूटिंग सेगमेंट में बड़ा नाम बनने वाली ऐपल के लिए इलेक्ट्रिक कार मार्केट की राह आसान नहीं होगी।
दूसरी सेल्फ ड्राइविंग कारों को तैयार होकर सड़क पर उतरने में कम से कम पांच साल का वक्त लगा और वे डीप लर्निंग या आर्टिफीशियल लर्निंग को लेकर बेहतर स्थिति में हैं।
ऐपल के पास इस तरह की टेस्टिंग के लिए कम वक्त होगा और बड़ी ब्रैंडिंग के चलते बेहतर प्रदर्शन का ज्यादा दबाव भी होगा।