इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बड़ा निवेश करेगी फॉक्सवैगन, बनायेगी कई नई इलेक्ट्रिक कारें
भविष्य में फॉक्सवैगन ने 1,352 करोड़ रुपये निवेश करने के योजनाओं की घोषणा की है। इसमें से ऑटोमेकर लगभग 757 करोड़ रुपये मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और उसके डिजिटलीकरण के लिए निवेश करेगी। कंपनी की मानें तो वह अपनी सभी साइटों को भी इलेक्ट्रिक करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। फॉक्सवैगन ने कहा कि उसकी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ब्रुसेल्स फैक्ट्री से नई ऑडी Q8 E-ट्रॉन और इलेक्ट्रिक R8 का प्रोडक्शन होगा, जिसे 2026 तक लॉन्च किया जायेगा।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में वृद्धि की है उम्मीद
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर निवेश कर कंपनी बढ़ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मांग को पूरा करना चाहती है। बता दें कि फॉक्सवैगन को 2026 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।
कैसा होगा ऑडी Q8 का डिजाइन?
ऑडी ने अपनी इस कार के प्रोटोटाइप को 2017 में पेश किया गया था । इसमें ढलान वाली छत, एक तराशा हुआ बोनट, ऑडी की सिग्नेचर ग्रिल, नया बम्पर और स्मूथ हेडलाइट्स मिल सकता है। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ORVM, बीफी क्लैडिंग और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं। पीछे की तरफ एक शार्क-फिन एंटेना, विंडो वाइपर, और क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी रैप-अराउंड LED टेललाइट्स कार के साथ बेहद आकर्षक डिजाइन मिल सकता है।
कार में मिल सकते हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें लेवल 3 ऑटोमेटेड ड्राइविंग के साथ शानदार केबिन, आरामदायक पोजीशन वाला प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, बड़ा टच स्क्रीन इन्फोंमेंट सिस्टम और एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील दिए जा सकते हैं। इसमें 120kWh की बैटरी मिलने की उम्मीद है जो फुल चार्ज में 750 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। सेफ्टी के लिए रियर पार्किंग सेंसर, एक्टिव लेन असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसकी कीमत के बारे में कोई भी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
ऑडी लॉन्च करेगी अपने R8 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट
खबर है कि ऑडी अपनी दमदार स्पोर्ट्स कार R8 का भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कार के मौजूदा मॉडल को अपडेट किया जायेगा, लेकिन इसके डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया जायेगा। डिजाइन की बात करें तो इसके मौजूदा मॉडल में झुका हुआ रूफलाइन, ब्लैक-आउट मेश ग्रिल, चौड़े एयर डैम, स्लीक हेडलाइट्स, साथ ही ब्लैक-आउट ऑडी बैज दिया गया है। कार में 20-इंच मैट ब्लैक डिजाइनर व्हील्स दिए गए हैं।
क्या हो सकती है इलेक्ट्रिक R8 की कीमत?
मौजूदा ऑडी R8 में 5.2-लीटर का V-10 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 525hp की पावर और 540Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 3.6 सेकेंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप-स्पीड 323 किमी/घंटा है। कार के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। कीमत की बात करें तो इसे पेट्रोल वेरिएंट से थोड़ा प्रीमियम रखा जायेगा जिसकी कीमत करीब 1.36 करोड़ रुपये है।
क्या आपको पता है?
आपको बता दें कि ऑडी मोटर कपंनी पर मालिकाना हक फॉक्सवैगन ग्रुप का है। ऑडी की स्थापना 1910 में हुई थी और 1965 से यह फोक्सवैगन ग्रुप का हिस्सा है। ऑडी, फॉक्सवैगन ग्रुप के तहत अपनी लग्जरी कारों का निर्माण करती है। दोनों कंपनियों ने साथ मिलकर 1968 में ऑडी 100 कार का निर्माण किया, जिसे खूब पसंद किया गया था। ऑडी के अलावा, बेंटली, बुगाटी, लेम्ब्रोगिनी, स्कोडा और डुकाटी जैसे ब्रांड भी फॉक्सवैगन ग्रुप का हिस्सा हैं।