पिछले महीने 20 से अधिक दोपहिया वाहन हुए लॉन्च, खरीदने से पहले डालें नजर
भारतीय बाजार में पिछले महीने कई दोपहिया वाहनों ने एंट्री ली है। देश में पहले से ही उपलब्ध बाइक्स के नए मॉडल्स भी मार्च में लॉन्च किए गए हैं। नई बाइक्स या नया स्कूटर खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों के पास यह अच्छा मौका है। वे पिछले महीने लॉन्च हुए कई मॉडल्स में से अपने बजट और फीचर्स के अनुसार किसी एक को खरीद सकते हैं। आइये, लॉन्च हुए सभी दोपहिया वाहनों के बारे में विस्तार से जानें।
हीरो ने लॉन्च किए इन मॉडल्स के स्पेशल एडिशन
दिग्गज ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च में अपनी लोकप्रिय बाइक्स के साथ-साथ स्कूटर्स के 100 मिलियन एडिशन्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने कुल छह दोपहिया वाहनों एक्स्ट्रीम, पैशन प्रो और स्पलेंडर प्लस के साथ-साथ ग्लैमर और मैस्ट्रो एज 110 और डेस्टिनी 125 के 100 मिलियन एडिशन्स बाजार में उतारे थे। इन सभी छह स्पेशल एडिशन्स को डुअल टोन कलर लॉन्च किया गया है। इन मॉडल्स को पुराने से अधिक कीमत में लाया गया है।
होंडा की ये बाइक्स हुई लॉन्च
होंडा ने पिछले महीने 2021 CBR650R और CB650R बाइक्स लॉन्च की है। इनमें एक समान BS6 मानकों को पूरा करने वाला 648.72cc का इनलाइन चार सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 12,000rpm पर 85.8bhp की अधिकतम पावर और 8,500rpm पर 57.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ छह स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। CBR650R की कीमत 8.88 लाख रुपये और होंडा CB650R की कीमत 8.67 लाख रुपये है।
रॉयल एनफील्ड ने उतारे इन बाइक्स के अपडेटेड मॉडल्स
रॉयल एनफील्ड ने मार्च में भारत में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 बाइक्स के 2021 मॉडल्स लॉन्च किए हैं। इनमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन लगा है, जो 7,150rpm पर 47bhp की अधकितम पावर और 5,250rpm पर 52Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। 2021 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की कीमत 3.17-3.34 लाख रुपये और 2021 कॉन्टिनेंटल GT 650 की 3.40-3.58 लाख रुपये के बीच में है।
ये इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च
कोमाकी ने पिछले महीने स्पोर्टी लुक वाली MX3 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन्स में बाजार में उतारा है। शानदार फीचर्स वाली इस बाइक में 3kW की BLDC मोटर और रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। सिंगल चार्ज में यह 85-100 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा है। MX3 को कंपनी ने 95,000 रुपये में उतारा है।
डुकाटी की इन दो बाइक्स ने दी दस्तक
डुकाटी ने पिछले महीने नाइटशिफ्ट और डेजर्ट स्लेड के BS6 मॉडल्स भारत में लॉन्च किए हैं। दोनों नई बाइक्स में BS6 कंप्लायंट 803cc का L ट्विन इंजन दिया गया है। यह 8,250rpm पर 72bhp की अधिकतम पावर और 5,750rpm पर 66.2Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है और छह स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। नई डुकाटी स्क्रैंबलर नाइटशिफ्ट की कीमत 9.8 लाख रुपये और स्क्रैंबलर डेजर्ट स्लेड की कीमत 10.89 लाख रुपये है।
TVS की ये बाइक्स हुईं लॉन्च
मार्च में TVS ने तीन नई बाइक्स भारत में उतारी हैं। कंपनी ने अपाचे RTR 160 4V, अपाचे RTR 200 4V और स्टार सिटी प्लस के नए मॉडल्स लॉन्च किए हैं। 1.07 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली अपाचे RTR 160 4V में 159.7cc, 1.28 लाख रुपये की कीमत वाली अपाचे RTR 200 4V में 198cc का ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन और 68,465 रुपये वाली सिटी प्लस में 110cc का इंजन लगा है।
बजाज, बेनेली और कावासाकी की ये बाइक्स हुई लॉन्च
बजाज ने अपनी लोकप्रिय बाइक प्लैटिना 100 का इलेक्ट्रिक स्टार्ट मॉडल लॉन्च किया है। इसमें 102cc का सिंगल सिलिंडर SOHC एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसकी कीमत इसकी कीमत 53,920 रुपये है। वहीं, कावासाकी ने 3.18 लाख रुपये में निंजा 300 का 2021 मॉडल लॉन्च किया है। यह 296cc के पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस है। बेनेली ने TRK 502X का BS6 कंप्लायंट इंजन मॉडल 5.19 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा है।
BMW ने लॉन्च की ये बाइक
मार्च में BMW ने भारत में अपनी M 1000 RR बाइक लॉन्च की है। BS6 मानकों को पूरा करने वाला 999cc का इंजन चार सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसकी कीमत 42 लाख रुपये से शुरू है।
ये अन्य बाइक्स भी हुईं लॉन्च
ऊपर बताई गई बाइक्स के अलावा और भी दोपहिया वाहन लॉन्च हुए हैं, जिसमें होंडा CB500X, Xpulse 200T का BS6 मॉडल और CFMoto 300NK का नया मॉडल शामिल है। होंडा CB500X में 471cc का इंजन लगा है और इसकी कीमत 6.87 लाख रुपये है। BS6 Xpulse 200T में 199.6cc का ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। इसकी कीमत 1.13 लाख रुपये है। नई CFMoto 300NK में 292.4cc का इंजन है और इसकी कीमत 2.29 लाख रुपये है।