बेहतर माइलेज और फीचर्स के साथ TVS ने उतारी नई स्टार सिटी प्लस
दोपहिया वाहन निर्माता TVS ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक 2021 स्टार सिटी प्लस को लॉन्च कर दिया है। इसे रोटो पेटल डिस्क ब्रेक के साथ उतारा गया है। कंपनी ने इसमें शानदार फीचर्स दिए हैं। इस वेरिएंट को मौजूदा वेरिएंट से लगभग 3,000 रुपये अधिक कीमत में लॉन्च किया गया है। यह माइलेज देने समेत कई मामलों में पुराने मॉडल से अच्छा है। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
इन फीचर्स से लैस है बाइक
2021 स्टार सिटी प्लस को ब्लैक रेड डुअल टोन कलर में उतारा गया है। इसकी डिजाइन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। स्टैंडर्ड मॉडल की तरह यह भी LED हेडलैंप और USB मोबाइल चार्जर से लैस है। पहले की तरह बाइक के इस नए मॉडल में भी एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है, जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर और रीडआउट के लिए डिजिटल डिस्प्ले जैसे ओडोमीटर, फ्यूल गेज, क्लॉक भी दी गई है।
बाइक में दिया गया दमदार इंजन
TVS स्टार सिटी प्लस का नया वेरिएंट ईकोट्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ET-Fi) टेक्नोलॉजी से लैस है। इस टेक्नोलॉजी के कारण यह नया वेरिएंट पुराने मॉडल की अपेक्षा 15 प्रतिशत अधिक माइलेज देने में सक्षम है। जानकारी के अनुसार स्टैंडर्ड मॉडल 70-80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसमें 110cc का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है, जो 7,350rpm पर 8.08bhp की पावर और 4,500rpm पर 8.7Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। यह चार स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
क्या है बाइक की टॉप स्पीड?
कंपनी का दावा है कि स्टार सिटी प्लस अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। सुरक्षा के लिए TVS ने इस बाइक में कई फीचर्स दिए हैं। इसमें सामने की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पांच स्टेप एडजस्टेबल रियर शॉक्स लगाए गए हैं। इसके अलावा बाइक में फ्रंट पेटल डिस्क ब्रेक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पीछे वाले पहिये पर 110mm के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स लगे हैं।
क्या है कीमत?
इस बाइक को पुराने मॉडल से 2,600 रुपये अधिक 68,465 रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) में उतारा गया है। वहीं, इसका स्टैंडर्ड मॉडल 65,865 रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) में भारतीय बाजार में उपलब्ध है।