बजाज ने भारत में उतारी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक 2021 प्लैटिना 100
क्या है खबर?
बजाज ऑटो ने अपनी लोकप्रिय बाइक प्लैटिना 100 का इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इसे 55,000 रुपये से कम में उतारा है। इस कारण यह देश में उपलब्ध सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक बन गई है।
इसकी बुकिंग कंपनी के देश के सभी डीलरशिप्स पर शुरू हो गई है।
इलेक्ट्रिक स्टार्ट के अलावा ग्राहकों को इसमें कई नए फीचर्स जैसे ट्यूबलेस टायर और नए रियर व्यू मिरर्स मिलेंगे।
आइये, फीचर्स और कीमत जानें।
डिजाइन
कैसा है बाइक का डिजाइन?
2021 बजाज प्लैटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट (ES) को कम्युटर लुक दिया गया है।
इसमें ढलान वाला ईंधन टैंक, लम्बी फ्लैट सीट और बड़ा रबर फुटपैड लगाया गया है।
वहीं, लाइटिंग के लिए यह बाइक LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टेललाइट और ट्यूबलेस एलॉय व्हील्स से लैस है।
यह दो कलर ऑप्शन्स सिल्वर डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक और कॉकटेल वाइन रेड में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए दिए गए कई फीचर्स
राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बजाज ऑटो ने अपनी इस नई प्लैटिना 100 ES में सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ, आगे वाले पहिये पर 130mm के ड्रम ब्रेक और पीछे वाले पहिये पर 110mm के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
इसके अलावा इस बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ स्प्रिंग इन स्प्रिंग हाइड्रोलिक शॉक अब्जोर्बस लगाए गए हैं।
इंजन
बाइक में दिया गया दमदार इंजन
2021 बजाज प्लैटिना 100 ES में BS6 मानकों को पूरा करने वाले 102cc का सिंगल सिलिंडर SOHC एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 7.77bhp की पावर के साथ-साथ 5,500rpm पर 8.3Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
यह इंजन चार स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
जानकारी के लिए बता दें कि 2021 बजाज प्लैटिना 100 के इस नए वेरिएंट की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।
जानकारी
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें तो 2021 बजाज प्लैटिना 100 ES की कीमत 53,920 रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) है। वहीं, दिसंबर, 2020 में लॉन्च हुए इसके किक स्टार्ट मॉडल की कीमत 51,667 रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) है।