TVS अपाचे RTR 200 4V का नया वेरिएंट लॉन्च, दिया गए ये फीचर्स
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता TVS ने अपने अपाचे रेंज का विस्तार करते हुए RTR 200 4V का नया वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
इस वेरिएंट को सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ लॉन्च किया गया है।
इससे पहले पिछले साल नवंबर में कंपनी ने इसे डुअल ABS के साथ उतारा था।
कंपनी ने इस नए वेरिएंट में कई फीचर्स दिए हैं। इसमें तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।
अधिक जानकारी नीचे से प्राप्त करें।
डिजाइन
कैसा है बाइक का लुक?
TVS अपाचे RTR 200 4V को स्पोर्टी नेक्ड लुक दिया गया है। इसमें ढलान वाला फ्यूल टैंक, स्टेप अप सीट, अपसेट एग्जॉस्ट और शैंपेन कलर के फ्रंट फोर्क्स लगे हैं।
इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लाइटिंग के लिए एक ऑल LED सेटअप और डिजाइनर ब्लैक आउट एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
बता दें कि इस नए वेरिएंट का वजन 152 किलोग्राम है और इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12 लीटर है।
सेफ्टी फीचर्स
सिंगल चैनल ABS के साथ कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है बाइक
नई TVS अपाचे RTR 200 4V रेस ट्यून्ड स्लिपर क्लच, ब्लूटूथ इनेबल्ड SmartX कनेक्ट, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी आदि सुविधाओं से लैस है।
राइडर की सुरक्षा के लिए इस बाइक में बेहतर हैंडलिंग के लिए सिंगल चैनल ABS के अलावा फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
इतना ही नहीं, इस बाइक में आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ प्री-लोड एडजस्टेबल मोनो शॉक यूनिट लगी है।
इंजन
बाइक में दिया गया दमदार इंजन
इसमें तीन राइडिंग मोड्स रेन, अर्बन और स्पोर्ट दिए गए हैं।
वहीं, इसके इंजन की बात करें तो TVS अपाचे RTR 200 4V में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 198cc का ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो पांच स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से लैस है।
यह इंजन 9,000rpm पर 20.5bhp की अधिकतम पावर और 7,250rpm पर 17.25Nm का अधिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
जानकारी
क्या है कीमत?
कंपनी ने इस नए वेरिएंट को तीन कलर ऑप्शन्स ग्लोस ब्लैक, पर्ल व्हाइट और मैट ब्लू में उतारा है। यह TVS की OMC रेस बाइक से प्रेरित है। कंपनी ने इसे डुअल ABS वेरिएंट से कम दाम 1.28 लाख रुपये (एक्स शोरुम) में उतारा है।
अन्य बाइक्स
जल्द लॉन्च होंगी कंपनी की ये बाइक्स
इस साल TVS भारतीय बाजार में अपनी कई धांसू बाइक्स लॉन्च करने वाली हैं, जिसमें कुछ बाइक्स के अपडेटेड वर्जन और कुछ नए मॉडल्स शामिल हो सकते हैं।
आगे आने वाले समय में कंपनी की विक्टर, अपाचे RTR 200 Fi E100, TVS जेपेलिन R और TVS अपाचे RTR 310 समेत कई बाइक्स बाजार में दस्तक देंगी।
इन्हें अप्रैल से अक्टूबर के बीच में उतारा जा सकता है। अभी कंपनी ने इनकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।