हीरो ने भारत में उतारा ग्लैमर का 100 मिलियन एडिशन, जानें फीचर्स
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो पिछले कुछ दिनों से अपनी बाइक्स और स्कूटर्स के स्पेशल एडिशन लॉन्च कर रही है।
कंपनी ने भारत में एक्स्ट्रीम, पैशन प्रो और स्पलेंडर प्लस के 100 मिलियन एडिशन्स लॉन्च कर दिए हैं।
इसके बाद अब कंपनी ने ग्लैमर का 100 मिलियन एडिशन भारतीय बाजार में उतारा है।
इसे भी अन्य स्पेशल एडिशन्स की तरह डुअल टोन रेड और व्हाइट पेंटवर्क में उतारा गया है।
आइये, इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें।
डिजाइन
कैसा है बाइक का लुक?
हीरो ग्लैमर 100 मिलियन एडिशन को साधारण कम्यूटर लुक में उतारा गया है।
इसमें एक्सटेंशन, सिंगल पीस सीट, लंबा एग्जॉस्ट, डुअल टोन पेंट और स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है।
इसके साथ ही बाइक एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैलोजन हेडलैंप, LED टेललाइट और स्प्लिट स्टाइल एलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स से लैस है।
बता दें कि इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 10 लीटर है और इस बाइक का कुल वजन 123 किलोग्राम है।
सेफ्टी फीचर्स
इन सेफ्टी फीचर्स से लैस है बाइक
कंपनी ने इसे डिजाइन करते समय राइडर की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है।
सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हीरो ग्लैमर 100 मिलियन एडिशन के आगे वाले पहिये पर डिस्क और ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। वहीं, पीछे वाले पहिये पर ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है।
इसके अलावा इस बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की ओर पांच स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक ट्विन शॉक अवशोर्ब्स लगाए गए हैं।
इंजन
बाइक में दिया गया शानदार इंजन
फीचर्स के अलावा अगर हीरो ग्लैमर 100 मिलियन एडिशन के इंजन की बात करें तो इसमें स्टैंडर्ड मॉडल वाला ही इंजन दिया गया है।
इस स्पेशल एडिशन में भी BS6 मानकों को पूरा करने वाला 124.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है।
यह 7,500rpm पर 10.7bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 6,000rpm पर 10.6Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसके साथ ही यह पांच स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
जानकारी
क्या है कीमत?
हीरो ग्लैमर 100 मिलियन एडिशन के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 73,700 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट को भारतीय बाजार में 77,200 रुपये में उतारा गया है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली की हैं।