CFMoto ने भारत में नए अवतार में उतारी 300NK, जानिये फीचर्स और कीमत
क्या है खबर?
चीनी ऑटो कंपनी CFMoto ने भारत में अपनी बाइक 300NK को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी की इस बाइक को BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ उतारा गया है।
कंपनी ने इस मॉडल को भी पहले वाले मॉडल की तरह स्पोर्टी लुक दिया है। यह देखने में काफी आकर्षक है। 300NK कंपनी की लोकप्रिय कम्युटर बाइक है। इसे काफी पसंद किया जाता है।
अपडेट होने के बाद अब इसकी बिक्री में इजाफा देखने को मिल सकता है।
डिजाइन
बाइक को दिया गया स्पोर्टी लुक
स्पोर्टी लुक वाली 2021 CFMoto 300NK में मस्कुलर ईंधन टैंक, स्टेप अप सीट, एक रियर फेंडर माउंटेड नंबर प्लेट, अंडरबेली एग्जॉस्ट के साथ-साथ लो स्लंग हैडलाइट्स लगाई गई है।
इसके साथ ही 2021 CFMoto 300NK बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बेहतर लाइटिंग के लिए LED लाइट्स और पांच स्पोक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इस बाइक का वजन 151 किलोग्राम है और इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12.5 लीटर है।
सेफ्टी फीचर्स
इन सेफ्टी फीचर्स से लैस है बाइक
राइडर को सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखने के लिए कंपनी ने अपने इस नए मॉडल में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं।
इसमें सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है।
इसके साथ ही इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।
इतना ही नहीं, यह बाइक आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की ओर पर मोनो शॉक यूनिट से लैस है।
इंजन
बाइक में दिया गया 292.4cc का इंजन
2021 CFMoto 300NK में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 292.4cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है।
बता दें कि यह इंजन छह स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से लैस है।
यह कितनी पावर और कितना टॉर्क देगा, इसकी जानकारी अभी नहीं है। हालांकि, इस बाइक के पुराने मॉडल में दिया गया इंजन 33.5bhp की अधिकतम पावर और 20.5Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
CFMoto
क्या है CFMoto?
इस साल CFMoto अपनी कई बाइक्स को देश में लॉन्च करने वाली है, जिसकी शुरुआत कंपनी ने BS6 कंप्लायंट 300NK को लॉन्च कर दी है।
सन 1989 में स्थापित CFMOTO बाइक्स के अलावा इंजन के पार्ट्स और एक्सेसरीज आदि बनाती है और दुनियाभर में 2,000 से अधिक साझेदारों को इनकी आपूर्ति करती है।
कंपनी की भारत में एक कम्युटर बाइक, दो स्पोर्ट्स बाइक्स और एक ऑफ रोड बाइक बिक्री के उपलब्ध है, जिसमें 300NK, 650NK, 650MT और 650GT शामिल है।