सुरक्षा के मामले में अच्छी नहीं है भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की रेटिंग
भारत में सभी सेगमेंट की कारों को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन कुछ कारों की जबरदस्त बिक्री होती है। ऐसी कारों में मारुति सुजुकी ऑल्टो, वैगरआर और हुंडई की सेंट्रो आदि शामिल हैं। शानदार फीचर्स और किफायती दाम के कारण इन्हें काफी पसंद किया जाता है। हालांकि, ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में इन्हें काफी खराब रेटिंग मिली है। आज हमने यहां ऐसी कारें बताईं हैं, जो अधिक बिकती हैं, लेकिन सुरक्षा के मामले में अच्छी नहीं है।
क्या है ग्लोबल NCAP?
ग्लोबल NCAP एक ऐसी संस्थान है, जो कारों को सुरक्षा के आधार पर रेटिंग देती है। कारों का अलग-अलग तरह से एक्सीडेंट करवा कर देखा जाता है कि दुर्घटना के दौरान इसमें यात्री कितने सुरक्षित रहते हैं। उसके आधार पर रेटिंग दी जाती है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto)
साल 2000 में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की ऑल्टो को आज भी भारत में बाकी पसंद किया जाता है। यही कारण है कि इसने बिक्री के मामले में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं, लेकिन सुरक्षा के मामले में यह अच्छी कार साबित नहीं हो पाई है। क्रैश टेस्ट में बिना एयरबैग के इसको शून्य अंक मिले हैं। इसमें 796cc का इंजन दिया गया है, जो 48bhp की पावर और 69nm का टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत तीन लाख रुपये है।
हुंडई सेंट्रो (Hyundai Santro)
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में हुंडई की सेंट्रो भी शामिल है। साथ ही यह सुरक्षा के मामले में सबसे खराब कार में से भी एक है। इसे भी ग्लोबल NCAP में साधारण रेटिंग मिली है। इसे क्रैश टेस्ट में एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए दो-दो स्टार मिले हैं। बता दें कि इसमें कंपनी ने 1,086cc का इंजन लगा है, जो 69bhp की पावर के साथ 99nm टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 4.63 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagon R)
इस लिस्ट में अगला नाम मारुति सुजुकी की वैगनआर का है। भारत में ज्यादा बिकने वाली इस कार को भी सेंट्रो की तरह एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए दो-दो स्टार मिले हैं। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 4.51 लाख रुपये है। यह दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन्स में उपलब्ध है। एक लीटर का इंजन 67bhp की पावर और 90nm का टॉर्क और 1.2 लीटर का इंजन 82bhp की पावर और 113nm का टॉर्क देता है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)
मारुति सुजुकी ऑल्टो और वैगनआर की तरह स्विफ्ट भी सुरक्षा के मामले में अच्छी कार साबित नहीं हो पाई है। इसे ग्लोबल NCAP ने पांच से से केवल दो स्टार दिए गए हैं। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो उसे स्टार्ट होने के लिए 83bhp की पावर और 113nm का टॉर्क देता है। इसका इंजन पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसकी कीमत 5.19 लाख रुपये से शुरू है।
रेनो क्विड (Renault Kwid)
इस लिस्ट में रेनो की क्विड भी शामिल है। इसे भी क्रैश टेस्ट में साधारण रेटिंग मिली है। ग्लोबल NCAP ने एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए शून्य और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए दो स्टार दिए हैं। इसका 0.8 लीटर का इंजन 54bhp की पावर और 72nm का टॉर्क और 1.0 लीटर का इंजन 68bhp की पावर के साथ 91nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इसकी कीमत 2.99-5.12 लाख रुपये के बीच में है।